ETV Bharat / city

बीकानेरः लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने निकाला फॉर्मूला, तंग गलियों में की जाएगी बाइक पेट्रोलिंग - बीकानेर में कोरोना का असर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बावजूद बीकानेर में कुछ मोहल्लों और क्षेत्रों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब पुलिस ने बुधवार को एक नवाचार करते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मिली 25 बाइकों का उपयोग कर पेट्रोलिंग शुरु कर दी है.

बीकानेर पुलिस, बीकानेर में कोरोना का असर, बीकानेर न्यूज, bikaner news, bikaner police, effect of corona in bikaner
तंग गलियों में पुलिस करेगी बाइक पेट्रोलिंग
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:03 AM IST

बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बावजूद बीकानेर में कुछ मोहल्लों और क्षेत्रों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस को लगातार लोगों के घरों के बाहर समूह बना कर बैठने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में तंग गलियों में पुलिस की पेट्रोलिंग जीप के न पहुंचने का फायदा उठाकर अपने घरों के बाहर समूह के बनाकर देर रात तक बैठे रहते हैं. लेकिन अब बीकानेर पुलिस ने बुधवार को एक नवाचार करते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मिली 25 बाइकों का उपयोग कर पेट्रोलिंग शुरु कर दी है.

बुधवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे रेंज आईजी जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इन बाइक पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों को शहर में गश्त के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि, शहर में कई तंग और बंद गलियां है जहां लोग बैठे रहते हैं और वहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप का पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में इन बाइकों के सहारे अब वहां तक पहुंचा जा सकेगा.

पढ़ें- देश के लिए खतरा बने 10 मरकज जमातियों को पुलिस ने राजस्थान में एंट्री करने से रोका

पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग के साथ ही महिला पुलिसकर्मी की बाइक पेट्रोलिंग भी इस गश्त में साथ रहेगी. महिला पुलिसकर्मी दुर्गा ने कहा कि, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. ऐसे में हमें भी इस ड्यूटी को निभाने का मौका मिला है कि, हम इसके संक्रमण को रोकने में अपना योगदान करें. उधर लाॅकडाउन को लेकर पुलिस भी अब सख्त हो गई है और बुधवार को पुलिस ने जिले की कोलायत थाना क्षेत्र में दो लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है.

बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बावजूद बीकानेर में कुछ मोहल्लों और क्षेत्रों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस को लगातार लोगों के घरों के बाहर समूह बना कर बैठने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में तंग गलियों में पुलिस की पेट्रोलिंग जीप के न पहुंचने का फायदा उठाकर अपने घरों के बाहर समूह के बनाकर देर रात तक बैठे रहते हैं. लेकिन अब बीकानेर पुलिस ने बुधवार को एक नवाचार करते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मिली 25 बाइकों का उपयोग कर पेट्रोलिंग शुरु कर दी है.

बुधवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे रेंज आईजी जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इन बाइक पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों को शहर में गश्त के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि, शहर में कई तंग और बंद गलियां है जहां लोग बैठे रहते हैं और वहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप का पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में इन बाइकों के सहारे अब वहां तक पहुंचा जा सकेगा.

पढ़ें- देश के लिए खतरा बने 10 मरकज जमातियों को पुलिस ने राजस्थान में एंट्री करने से रोका

पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग के साथ ही महिला पुलिसकर्मी की बाइक पेट्रोलिंग भी इस गश्त में साथ रहेगी. महिला पुलिसकर्मी दुर्गा ने कहा कि, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. ऐसे में हमें भी इस ड्यूटी को निभाने का मौका मिला है कि, हम इसके संक्रमण को रोकने में अपना योगदान करें. उधर लाॅकडाउन को लेकर पुलिस भी अब सख्त हो गई है और बुधवार को पुलिस ने जिले की कोलायत थाना क्षेत्र में दो लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.