बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग के एक मामले में आरोपी के भाई द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर से हुई बातचीत को लेकर कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया और आरोपी के भाई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब आरोपी सलमान भुट्टो ने फेसबुक पोस्ट कर थानाधिकारी धर्म पूनिया के नाम संदेश लिखते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, इस पूरे मामले की चर्चा तब हुई जब थानाधिकारी धर्म पूनिया और आरोपी के भाई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. इस पूरी बातचीत में थानाधिकारी धर्म पूनिया अपने सब इंस्पेक्टर को आरोपी के भाई द्वारा धमकाने पर गुस्से में नजर आए. थानाधिकारी ने आरोपी के फायरिंग करने को गलत बताया.
पढ़ें- पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार
खुद थानाधिकारी धर्म पूनिया ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं और फायरिंग के मामलों में भी जांच चल रही है. वहीं, फेसबुक पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यदि वह आरोपी नहीं है तो पुलिस की जांच से दूर क्यों है. इस मामले में खुद पर सवाल खड़े होने पर आरोपी सलमान भुट्टो ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से थाना अधिकारी के नाम संदेश में लिखा कि जिस व्यक्ति को धर्म पूनिया गरीब बता रहे हैं, वह शहर का सटोरिया है और उसके खिलाफ भी 8 से 10 मुकदमे हैं. इसके अलावा भी फेसबुक पोस्ट में कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.