ETV Bharat / city

बीकानेर: बैंक डकैती के मामले में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:46 AM IST

बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई बैंक डकैती की वारदात के एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक पुलिस आरोपियों को लेकर कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में लगातार टीम गठित कर काम किया जा रहा है.

bikaner news, Bikaner Police Action, बैंक डकैती मामला
बीकानेर बैंक डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में 4 जनवरी को हुई 11 लाख रुपये की बैंक डकैती के मामले में पुलिस के हाथ एक महीना बीत जाने के बावजूद पूरी तरह से खाली हैं. हालांकि, इस वारदात में तत्काल ही सामने आए सीसीटीवी फुटेज में 2 लोग बैंक में डकैती करते हुए साफ नजर आ रहे थे. लेकिन, एक महीने में पुलिस अभी तक आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई है. वहीं, इस वारदात के पहले और बाद में भी लूट की वारदात हुई है, लेकिन इस डकैती की वारदात ने पुलिस-प्रशासन के लिए भी एक चुनौती खड़ी कर रखी है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में लगातार टीम गठित कर काम किया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर: 24 घंटे में ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा, 7 लाख के आभूषण बरामद

बता दें कि बैंक डकैती की वारदात के दो दिन बाद ही नए पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रीति चंद्रा ने कार्यभार संभाला था और लगातार एसपी प्रीति चंद्रा इस पूरे मामले में मॉनिटरिंग करते हुए फीडबैक ले रही हैं, लेकिन नए पुलिस अधीक्षक के लगातार सक्रियता के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपियों को ढूंढने में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है. इस पूरे मामले में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण का कहना है कि वारदात को ट्रेस करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

बीकानेर बैंक डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

पढ़ें: सवाई माधोपुर: कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है और बीकानेर में हुई वारदात में बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगेगी. गौरतलब है कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई बैंक डकैती में 11 लाख रुपये की डकैती हुई थी और बैंक में डकैती के दौरान आरोपियों ने बैंक में फायरिंग भी किया था, जिसके चलते बैंक मैनेजर भी घायल हो गया था.

बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में 4 जनवरी को हुई 11 लाख रुपये की बैंक डकैती के मामले में पुलिस के हाथ एक महीना बीत जाने के बावजूद पूरी तरह से खाली हैं. हालांकि, इस वारदात में तत्काल ही सामने आए सीसीटीवी फुटेज में 2 लोग बैंक में डकैती करते हुए साफ नजर आ रहे थे. लेकिन, एक महीने में पुलिस अभी तक आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई है. वहीं, इस वारदात के पहले और बाद में भी लूट की वारदात हुई है, लेकिन इस डकैती की वारदात ने पुलिस-प्रशासन के लिए भी एक चुनौती खड़ी कर रखी है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में लगातार टीम गठित कर काम किया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर: 24 घंटे में ज्वेलरी चोरी की वारदात का खुलासा, 7 लाख के आभूषण बरामद

बता दें कि बैंक डकैती की वारदात के दो दिन बाद ही नए पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रीति चंद्रा ने कार्यभार संभाला था और लगातार एसपी प्रीति चंद्रा इस पूरे मामले में मॉनिटरिंग करते हुए फीडबैक ले रही हैं, लेकिन नए पुलिस अधीक्षक के लगातार सक्रियता के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपियों को ढूंढने में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है. इस पूरे मामले में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण का कहना है कि वारदात को ट्रेस करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

बीकानेर बैंक डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

पढ़ें: सवाई माधोपुर: कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या

नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है और बीकानेर में हुई वारदात में बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगेगी. गौरतलब है कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई बैंक डकैती में 11 लाख रुपये की डकैती हुई थी और बैंक में डकैती के दौरान आरोपियों ने बैंक में फायरिंग भी किया था, जिसके चलते बैंक मैनेजर भी घायल हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.