बीकानेर. जिले में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है. शनिवार को भी तेज मूसलाधार बारिश के बाद रविवार देर रात हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो सोमवार अलसुबह तक लगातार चलती रही. जिसके चलते एक बार फिर लोगों को गर्मी से निजात मिली है और आसमान में बादलों की लगातार आवाजाही है. सोमवार को लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और सूर्यदेव लगातार बादलों की ओट में छुपे हुए नजर आ रहे हैं.
अलसुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के समाचार हैं. हालांकि बारिश होने के चलते नगर निगम के उन दावों की पोल खुल गई है, जो बरसात की तैयारी को लेकर किए जा रहे थे. शनिवार को ही तेज मूसलाधार बरसात के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई जगहों पर पानी जमा हो गया, जो घंटों तक नहीं उतरा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन, 1 से 30 सितंबर तक रहेगी प्रभावी
वहीं, अलसुबह हुई बारिश के बाद भी कई जगहों पर पानी जमा होने की जानकारी मिल रही है. बीकानेर में बारिश की बूंदाबांदी के बीच तेज ठंडी हवाओं से मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक बीकानेर में हल्की और तेज बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा.