बीकानेर. शहर में बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की गई. बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका की पहल पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह शुरुआत की गई है. ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत आजाद और देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत और महावीर रांका ने किया.
इस दौरान महावीर रांका ने बताया कि अभी 200 सिलेंडर से ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की गई है. यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा, केवल ऑक्सीजन भरवाने के लिए 300 का चार्ज लगेगा है. रांका ने बताया कि जन सहयोग और जन भावना के इस काम में लोग भी आगे आ रहे हैं और बैंक के उद्घाटन की सूचना के साथ ही 100 और सिलेंडर दानदाता तैयार हो गए हैं.
पढे़ं - कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं करें सरकारी अधिकारी-कर्मचारी : राठौड़
आने वाले दिनों में बीकानेर में करीब 1000 सिलेंडर का बैंक बनाने का लक्ष्य है. जिससे लोगों को ऑक्सीजन की वजह से परेशानी नहीं हो. बता दें कि प्रदेश में इन-दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जिसकों देखते हुए बीकानेर में यह पहल की गई है.