बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं शनिवार को एक और संक्रमण का मामला सामने आया है. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनारों की गुवाड़ में यह पॉजिटिव मामला सामने आया है और यह उसी संक्रमण चेन से संक्रमित हुआ है, जिससे पहले ही पचास से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
दरअसल, सुनारों की गुवाड़ निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बता दें कि इस व्यक्ति के परिवार और संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में बीकानेर में संक्रमण की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है और लगातार पॉजिटिव सामने आने से चिकित्सा विभाग भी चिंता में है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
गौरतलब है कि बीकानेर में अब तक करीब 11 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है. वहीं शनिवार को सामने आए पॉजिटिव मरीज को मिलाकर अब तक कुल 104 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि शनिवार को भी करीब 487 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिनमें से एक पॉजिटिव सामने आया है. करीब 250 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.