ETV Bharat / city

बीकानेरः अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, सैकड़ों बाइक चालकों के काटे चालान - बाइक के चालान

बीकानेर में पुलिस ने अनावश्यक रुप से सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले लोगों के चालान काटना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि लोग दवा और सब्जी लेने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूमते हैं. जिस वजह से पुलिस ने अब ऐसे लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं.

बाइक चालकों के काटे चालान, Bike drivers get challan
सैकड़ों बाइक चालकों के काटे चालान
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:46 PM IST

बीकानेर. शहर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जो दवा और सब्जी खरीदने के नाम पर बाइक और चारपहिया वाहन से अनावश्यक घूमते नजर आ रहें हैं. पुलिस की ओर से कड़ी चेतावनी देने के बाद भी ऐसे लोगों का लॉकडाउन का उल्लंघन करना बंद नहीं हो रहा है.

सैकड़ों बाइक चालकों के काटे चालान

इसे लेकर शहर की पुलिस अब सख्त हो गई है. दो दिन के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर सैकड़ों बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इनमें से शहर का एक थाना तो ऐसा है जहां थाने के स्टाफ के लिए भी गाड़ी रखने की जगह नहीं बची. वहीं सोमवार को शहर के अंबेडकर सर्किल पर लॉकडाउन में बिना हेलमेट लगाए 50 से अधिक बाइक सवारों के पुलिस ने चालान काटे.

पढ़ेंः पढ़ें- स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

लॉकडाउन 2.0 के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू की तो शहर में लॉकडाउन का असर साफ दिखने लगा है. पुलिस की सख्ती के चलते सोमवार को काफी कम लोग सड़क पर नजर आएं. पिछले दो दिन से शहर के हर चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर अनावश्यक बाइक लेकर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः पढ़ें- राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, मुख्य गेट पर ड्यूटी करने वाला आरएसी जवान कोरोना पॉजिटिव

शहर के नया शहर थाने में जब्त वाहनों की संख्या इतनी है कि वहां के स्टाफ को अपनी गाड़ीयां थाने के बाहर खड़ी करनी पड़ रहीं हैं. पुलिस ने जब बाइक और चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर उनसे लॉकडाउन में शहर में घूमने का कारण पूछा तो अधिकतर लोगों ने दवा और सब्जी खरीदने की बात कही. पुलिस की इस कार्रवाई से लॉकडाउन में अनावश्यक घूम रहे लोगों की संख्या कम होने लगी है.

बीकानेर. शहर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जो दवा और सब्जी खरीदने के नाम पर बाइक और चारपहिया वाहन से अनावश्यक घूमते नजर आ रहें हैं. पुलिस की ओर से कड़ी चेतावनी देने के बाद भी ऐसे लोगों का लॉकडाउन का उल्लंघन करना बंद नहीं हो रहा है.

सैकड़ों बाइक चालकों के काटे चालान

इसे लेकर शहर की पुलिस अब सख्त हो गई है. दो दिन के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर सैकड़ों बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इनमें से शहर का एक थाना तो ऐसा है जहां थाने के स्टाफ के लिए भी गाड़ी रखने की जगह नहीं बची. वहीं सोमवार को शहर के अंबेडकर सर्किल पर लॉकडाउन में बिना हेलमेट लगाए 50 से अधिक बाइक सवारों के पुलिस ने चालान काटे.

पढ़ेंः पढ़ें- स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

लॉकडाउन 2.0 के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू की तो शहर में लॉकडाउन का असर साफ दिखने लगा है. पुलिस की सख्ती के चलते सोमवार को काफी कम लोग सड़क पर नजर आएं. पिछले दो दिन से शहर के हर चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर अनावश्यक बाइक लेकर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः पढ़ें- राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, मुख्य गेट पर ड्यूटी करने वाला आरएसी जवान कोरोना पॉजिटिव

शहर के नया शहर थाने में जब्त वाहनों की संख्या इतनी है कि वहां के स्टाफ को अपनी गाड़ीयां थाने के बाहर खड़ी करनी पड़ रहीं हैं. पुलिस ने जब बाइक और चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर उनसे लॉकडाउन में शहर में घूमने का कारण पूछा तो अधिकतर लोगों ने दवा और सब्जी खरीदने की बात कही. पुलिस की इस कार्रवाई से लॉकडाउन में अनावश्यक घूम रहे लोगों की संख्या कम होने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.