बीकानेर. जिले के पूगल थाना क्षेत्र के नहरी इलाके आरडी 682 में शुक्रवार तड़के एक पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. करीब 4:00 बजे हुई लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूगल थाना अधिकारी महेश सिला मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट की घटना की जानकारी ली. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए टीमों को रवाना किया.
थानाधिकारी महेश सिला ने बताया कि सुबह 4 बजे पेट्रोल पंप पर एक क्विड गाड़ी में सवार कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे थे, इंश्योरेंस ऑनलाइन पेमेंट की बात कहने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी स्वैप मशीन लेने के लिए गया और पीछे से क्विड गाड़ी में सवार आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. उसके हाथ पैर बांध दिए. इस दौरान आरोपी पेट्रोल पंप में रखी करीब 35000 की नकदी और एक ऑयल का कार्टून लेकर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाधिकारी महेश सिला ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया.
पढ़ें- करौली ट्रैक्टर चालक मौत मामला: कलेक्टर और एसपी से वार्ता विफल, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र रावला में अलग-अलग टीमों को रवाना किया है और आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप एक पूर्व मंत्री का है.