बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू से ही प्रभावी काम कर रही है. मंगलवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ और अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम के साथ ही कोविड-19 ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स से बैठक कर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली.
इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना काल में किए काम को लेकर तारीफ भी की. इस दौरान बीकानेर के संभागीय मुख्यालय होने और मेडिकल कॉलेज होने के साथ ही प्रवासियों के आने की संख्या में प्रदेश में पांचवा जिला होने के बावजूद भी जांच कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हर रोज बीकानेर सहित आसपास के जिलों की भी जांच हो रही है. फिर भी संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जरूरत के मुताबिक जांच की जा रही है.
प्रदेश में लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज, धार्मिकस्थल और शॉपिंग मॉल बंद होने के बीच पान-मसाला और गुटखा शुरू करने के राज्य सरकार के निर्णय के सवाल पर सीधा जवाब देने के बजाय बचते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गाइडलाइन के मुताबिक काम किया जा रहा है और केंद्र सरकार ने भी कई चीजों में छूट दी है.
पढ़ेंः CM आवास के बाहर आत्महत्या के प्रयास का मामला, बेनीवाल ने ट्वीट कर गहलोत पर साधा निशाना
सरकार विष्णुदत्त विश्नोई मामले में बेहद गंभीर है
इस दौरान राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले को लेकर सीबीआई जांच की उठ रही मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि विष्णुदत्त विश्नोई बीकानेर जिले में भी लंबे समय तक पदस्थापित रहे थे और उनकी कार्यशैली आम लोगों को आज भी याद है. भाटी ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर बेहद गंभीर है और तुरंत ही मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया और सीआईडी जांच कर रही है.
सरकार विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार के साथ
उन्होंने कहा कि विश्नोई के परिवार को न्याय मिलेगा और सरकार पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं. इस दौरान मंत्री भाटी ने पीबीएम अस्पताल में संचालित रसोई घर का भी निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता की जांच की. इस रसोई घर से कोरोना पीड़ित रोगियों के अलावा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को भोजन सप्लाई किया जाता है. मंत्री भाटी के साथ शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.