बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चालू योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में गांव, ढाणी सहित कस्बों और जिला मुख्यालय में आमजन को गुणवत्ता युक्त पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 143 करोड़ 97 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि जिले की हर व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त पानी मिले इसके लिए उच्च जलाशय निर्माण के साथ-साथ नए नलकूपों का निर्माण, नलकूपों की ड्रिलिंग और जल जीवन मिशन के तहत गांवों में घर-घर पानी के कनेक्शन किए गए हैं.
डॉ. कल्ला ने बताया कि आलोच्य वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा कुल 143 करोड़ 97 लाख व्यय के कार्य, जिनमें शहरी क्षेत्र में 16 करोड़ 63 लाख, ग्रामीण क्षेत्र में 37 करोड़ 34 लाख रूपये और जलजीवन मिशन में 90 करोड़ की राशि के कार्य कर टेलएण्ड तक बैठे उपभोक्ता को पीने का पानी पंहुचाया जाएगा.
डॉ. कल्ला शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ताओं के साथ अब तक जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र में गत ग्रीष्म ऋतु में जिन क्षेत्रों में कम दबाव से कम मात्रा में जल वितरण किया जा रहा था, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार हेतु स्वीकृति जारी की गई. जिसमें मुरलीधर व्यास नगर, भीनासर, करमीसर में उच्च जलाषय और पाइप लाइन बदलने हेतु क्रमशः 4 करोड़ 91 लाख, 1 करोड़ 62 लाख और 1 करोड़ 82 लाख की राशि स्वीकृत की गई.
ये कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है, ये कार्य माह मार्च 2021 में पूर्ण हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में पाईप लाईन बदलने हेतु कुल राशि 6 करोड़ 23 लाख स्वीकृत की गई, जिनमें सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद नगर, रामपुरा, करमीसर, गंगाशहर, नागणेची स्कीम, तिलक नगर, व्यास कॉलोनी और शहर के परकोटे के अन्दर विभिन्न गलियों में पाइप लाइन बदलने का कार्य पूर्ण कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया. लक्ष्मीनाथ पंप हाउस पर पंप बदलने का कार्य किया गया, जिस पर 45 लाख की राशि व्यय की गई. बीकानेर शहर में करमीसर में 2 नलकूप, जेल जोन में 1 नलकूप, और व्यास कॉलोनी में 3 नलकूपों का निर्माण किया गया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फरवरी 2021 तक 4 नलकूपों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा है, जिसमें भीनासर का नलकूप निर्माणाधीन है.
डॉ. कल्ला ने बताया कि नोखा और लूणकरणसर के विभिन्न ग्रामों में 70 लाख 62 हजार की राशि व्यय कर पंप बदलने का कार्य और 3 करोड़ 8 लाख की राशि व्यय कर रामनगर छतरगढ कार्ययोजना पूर्ण कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया. उन्होंने बताया कि आरडी 291, लूणकरणसर में पाईप लाईन बदलने हेतु राषि 1 करोड़ 65 लाख और रामबाग में पाईप लाईन बदलने हेतु 49 लाख रूपये स्वीकृत कर अन्तिम छोर के उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया. इसके अतिरिक्त ग्राम सुरपुरा में उच्च जलाषय व पाईप लाईन बदलने के लिए 3 करोड़ 07 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य निर्माणाधीन है.
उन्होंने बताया कि नोखा और लूणकरणसर क्षेत्र में 6 नलकूपों के कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और सुई, शेखसर, अमरपुरा, राजपुरा हुडां नलकूपों ड्रिलींग का कार्य प्रगतिरत है. इसके अतिरिक्त विभिन्न ग्रामों में 16 नलकूपों की स्वीकृति नोखा ब्लॉक हेतु जारी की गई है. इन सभी नलकूपों का निर्माण मार्च 21 से पूर्व कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाएगा.
अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 90 करोड़ रूपए की कुल 14 योजनाएं स्वीकृत की गई है, जिससे 61 गांवों के उपभोक्तओं को घर-घर पानी कनेक्शन कर लाभान्वित किया जाएगा. इसमें से 10 करोड़ की राशि के कार्य ग्राम उदासर, सूरपुरा, कानासर और बदरासर में प्रगतिरत है. शेष कार्यो हेतु निविदा का कार्य प्रकियाधीन है. उन्होंने बताया कि डूगरगढ ब्लॉक हेतु कुल 45 नलकूप स्वीकृत किए गए. जिनमें से 14 नलकूप क्रमशः गुसाईसर, रायसर, राजेडा, हामेरा, मुंडसर, रामसर, नापासर, गाढवाला, केसरदेसर जाटान, कल्याणसर, किल्चू देवडान, सुरजडा, गीगासर, अम्बासर में निर्मित कर उपभोक्तओं को लाभान्वित किया जा चुका है. शेष 31 ग्रामों हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है, जिनका कार्य मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोलायत ब्लॉक में 50 नलकूप निर्मित किये गए और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंपम्प निर्माणाधीन है. खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के अमरपुरा में राशि 93 लाख की योजना, मोतीगढ,सरदारपुरा हेतु 78 लाख और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू हेतु राषि 46 लाख 71 हजार और आर.डी.1018 में 49 लाख 11 हजार और अगनेउ सुरजडा हेतु राषि 32 लाख 85 हजार तथा बंगडदेसर बीठनोक राषि 48 लाख 43 हजार के कार्य पूर्ण कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया.
इसके अतिरिक्त लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खारा हेतु राषि 2 करोड़ 90 लाख, श्रीडूंगरगढ के ग्राम रिडी बाना हेतु 48 लाख, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के चारणवाला ग्राम हेतु 76 लाख 15 हजार, गिरीराजसर हेतु 86 लाख 54 हजार, भरतसिंहपुरा और नखतबना हेतु 42 लाख 67 हजार और फुलासर हेतु 3 करोड़ 8 लाख के कार्य और कोलायत हेतु राषि 3 करोड़ 96 लाख के कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है. जिनको आगामी ग्रीष्म त्रतु से पहले पूर्ण कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाएगा.
निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ हों कार्य
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि सभी अभियंता और कार्यकारी एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य, जिसमें जलाशयों के निर्माण के साथ पाइप लाइन बदलने आदि के कार्य शामिल है. निश्चित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाएं. इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए. कार्य विलंब होने के कारण आमजन को जहां पीने का पानी देर से पहुंचता है, वहीं सामग्री आदि के मूल्य में वृद्धि हो जाने से कार्य की लागत पर विपरीत असर पड़ता है, इसलिए निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें.
डॉ. कल्ला ने सुने आमजन के अभाव अभियोग
ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने शुक्रवार को डागा चेक स्थित अपने निवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने. डॉ. कल्ला ने कहा कि पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह की दिक्कत आमजन को नहीं आए, इसके लिए अधिकारी तत्परता और संवेदशीलता के साथ कार्य करें. आमजन के परिवाद सुनने के पश्चात डॉ. कल्ला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए.
मंदिर के निर्माण कार्य का लिया जायजा
डॉ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में हो जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य और मन्दिर के अन्दरूनी भाग में उकेरे जाने वाले भित्ति चित्र को भी देखा. उन्होंने कहा कि मंदिर के अन्दरूनी भाग में भगवान शिव और पार्वती के भित्ति चित्र उकेरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चित्रकारी स्थानीय कला के अनुसार ही हो.
लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर विभागीय सुनवाई
बीकानेर शिक्षा विभाग में कार्मिकों से संबंधित विभागीय सुनवाई के जांच के प्रकरणों की सुनवाई शुक्रवार को की गई. शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अपने कार्यालय में 16 सीसीए नियम अंतर्गत विभागीय जांच प्रकरणों की सुनवाई करते हुए स्वपन कार्मिकों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया शुक्रवार को 35 कार्मिक सुनवाई के लिए उपस्थित हुए और जिनकी सुनवाई करते हुए प्रकरणों की परिस्थितियों एवं साक्ष्यों के आधार पर निर्णय किया गया.