बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास के वार्ड संख्या 10 में मंगलवार को हुए एक विवाह समारोह में शामिल लोग (Many people infected From food poisoning in Bikaner) फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 67 लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
दरअसल श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार को एक विवाह समारोह था और विवाह समारोह में सुबह खाना खाने के बाद (food poisoning in wedding ceremony) कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. धीरे-धीरे अस्पताल में पहुंचने वाले पीड़ितों की संख्या 67 के पार हो गई. जिसके बाद चिकित्सा प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 9 लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को लेकर अधिकारियों को दिशा (food poisoning treatment in Bikaner) निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आइसक्रीम और मिल्क शेक को खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी है. जिसके चलते बच्चों की संख्या ज्यादा है.