ETV Bharat / city

मंत्री ममता भूपेश को पूरा विश्वास- 2023 में भी कांग्रेस को मिलेगा जनता का आशीर्वाद

महिला बाल एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर (Mamta Bhupesh In Bikaner) पहुंचीं. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 2023 में कांग्रेस फिर अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी.

Minister Mamta Bhupesh On Congress Tenure
2023 में भी कांग्रेस को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:35 AM IST

बीकानेर. महिला बाल एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार शाम तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर (Mamta Bhupesh In Bikaner) पहुंचीं. इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ममता भूपेश का स्वागत किया तो वहीं परशुराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री की अगवानी की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री ने दावा कि उनकी अगुवाई में विभाग ने बेहतरीन काम किया है. शिक्षा सेतु योजना का जिक्र किया. अपनी पीठ थपथपाते हुए बोलीं कि ड्रॉप आउट्स को स्कूल तक वापस लाने में योजना के तहत अच्छा काम हुआ. मंत्री ने बताया कि इससे करीब डेढ़ लाख बच्चियों को वापस शिक्षा से जोड़ा गया.

बीकानेर में इसलिए रहा मंत्रियों का टोटा: मंत्री से बीकानेर विजिट न करने वाले मंत्रियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोरोना का जिक्र (Corona Effected Ministers Visit To Bikaner) किया. पूछा गया कि आखिर बीकानेर संभाग से पिछले साढ़े 3 सालों में मंत्रियों ने दूरी क्यों बना कर रखी? वो भी तब जब सीएम आखिरी छोर के आदमी तक पहुंचने की बात कहते हैं. वो उनसे फीडबैक लेने की बात करते हैं. प्रश्न के उत्तर में भूपेश ने अपना बचाव कोरोना लहर से किया. कहा कि पिछले दो ढाई साल से कोरोना की वजह से लॉकडाउन और तमाम पाबंदियों के चलते मंत्री पहुंच नहीं पाए. हालांकि इस दौरान सरकार और तमाम मंत्रालय अपना काम करते रहे. मंत्री ने उम्मीद जताई कि लगातार जनता की भलाई के लिए काम होता रहेगा.

अपनी उपलब्धियों, दावों और विश्वास पर मंत्री ने रखी राय

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया के बयानों पर मंत्री ममता भूपेश का पलटवार, कहा- नहीं उठा पा रहे जनता की आवाज...

2023 में जनता देगी आशीर्वाद: मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार ने साढ़े तीन सालों में सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में अच्छा काम (Mamata Bhupesh On Gehlot Government) किया है. आगामी डेढ़ सालों में भी राजस्थान (Minister Mamta Bhupesh On Congress Tenure) की जनता के हित के लिए सरकार काम करती रहेगी. इससे उम्मीद है कि 2023 में सरकार के कामकाज को देखते हुए राजस्थान की जनता कांग्रेस पर आशीर्वाद बनाए रखेगी और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी.

अंतर्कलह से इनकार: अकसर कांग्रेस के दो धड़ों में बंटने की बात होती रहती है. जगजाहिर है कि पायलट और गहलोत गुट मौका पाकर एक दूसरे को पस्त करने में जुटा रहता है. ऐसे में सवाल मौजूं है कि 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बनेगी? भूपेश ने अंतर्कलह की बात से साफ इनकार किया. कहा- कांग्रेस में सोनिया गांधी के नेतृत्व में सारे कांग्रेसी एकजुट है आज किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमन्त्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी मिश्रा के नेतृत्व में हम सब एकजुट हैं.

बीकानेर. महिला बाल एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश शुक्रवार शाम तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर (Mamta Bhupesh In Bikaner) पहुंचीं. इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ममता भूपेश का स्वागत किया तो वहीं परशुराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री की अगवानी की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री ने दावा कि उनकी अगुवाई में विभाग ने बेहतरीन काम किया है. शिक्षा सेतु योजना का जिक्र किया. अपनी पीठ थपथपाते हुए बोलीं कि ड्रॉप आउट्स को स्कूल तक वापस लाने में योजना के तहत अच्छा काम हुआ. मंत्री ने बताया कि इससे करीब डेढ़ लाख बच्चियों को वापस शिक्षा से जोड़ा गया.

बीकानेर में इसलिए रहा मंत्रियों का टोटा: मंत्री से बीकानेर विजिट न करने वाले मंत्रियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोरोना का जिक्र (Corona Effected Ministers Visit To Bikaner) किया. पूछा गया कि आखिर बीकानेर संभाग से पिछले साढ़े 3 सालों में मंत्रियों ने दूरी क्यों बना कर रखी? वो भी तब जब सीएम आखिरी छोर के आदमी तक पहुंचने की बात कहते हैं. वो उनसे फीडबैक लेने की बात करते हैं. प्रश्न के उत्तर में भूपेश ने अपना बचाव कोरोना लहर से किया. कहा कि पिछले दो ढाई साल से कोरोना की वजह से लॉकडाउन और तमाम पाबंदियों के चलते मंत्री पहुंच नहीं पाए. हालांकि इस दौरान सरकार और तमाम मंत्रालय अपना काम करते रहे. मंत्री ने उम्मीद जताई कि लगातार जनता की भलाई के लिए काम होता रहेगा.

अपनी उपलब्धियों, दावों और विश्वास पर मंत्री ने रखी राय

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया के बयानों पर मंत्री ममता भूपेश का पलटवार, कहा- नहीं उठा पा रहे जनता की आवाज...

2023 में जनता देगी आशीर्वाद: मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार ने साढ़े तीन सालों में सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में अच्छा काम (Mamata Bhupesh On Gehlot Government) किया है. आगामी डेढ़ सालों में भी राजस्थान (Minister Mamta Bhupesh On Congress Tenure) की जनता के हित के लिए सरकार काम करती रहेगी. इससे उम्मीद है कि 2023 में सरकार के कामकाज को देखते हुए राजस्थान की जनता कांग्रेस पर आशीर्वाद बनाए रखेगी और दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी.

अंतर्कलह से इनकार: अकसर कांग्रेस के दो धड़ों में बंटने की बात होती रहती है. जगजाहिर है कि पायलट और गहलोत गुट मौका पाकर एक दूसरे को पस्त करने में जुटा रहता है. ऐसे में सवाल मौजूं है कि 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बनेगी? भूपेश ने अंतर्कलह की बात से साफ इनकार किया. कहा- कांग्रेस में सोनिया गांधी के नेतृत्व में सारे कांग्रेसी एकजुट है आज किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमन्त्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी मिश्रा के नेतृत्व में हम सब एकजुट हैं.

Last Updated : Apr 30, 2022, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.