बीकानेर. जिले के जामसर थाना क्षेत्र के खारा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है. आग के चलते फैक्ट्री पूरी तरह से खाक हो गई. फैक्ट्री में मूंगफली और गोटे की बोरियां पड़ी थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और जामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के लिए प्रयास किए कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जामसर थाना पुलिस ने बताया कि खारा स्थित हरी एग्रो में रविवार को आग की लपटे और धुआं दिखाई दिया. क्षेत्र के लोगों ने बंद पड़ी इस फैक्ट्री के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना की गई. आग से फैक्ट्री में लगी लाखों रुपए की मूंगफली और गोटा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग इतनी देर तक लगे रहने का कारण भी मूंगफली ही रही. फैक्ट्री में आगजनी के दौरान बड़ी संख्या में खारा औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी और आसपास के मजदूर भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान आग को बुझाने का प्रयास भी किया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
ये पढे़ं: बीकानेर: नाकाबंदी के दौरान कार से 29.5 लाख नकदी बरामद
राजधानी में लगी आग
राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के वेयरहाउस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में LED, फ्रिज, कूलर, AC और मोबाइल रखे हुए थे. वहीं आसमान में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. आग मिलने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद करवा कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.