बीकानेर. जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया रविवार को बीकानेर (Lal Chand Kataria bikaner visit) पहुंचे. कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों के सिलसिले में बीकानेर पहुंचे कटारिया के साथ कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी विधायक राकेश पारीक भी मौजूद रहे.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत (Exclusive interview of Lal chand kataria) में मंत्री कटारिया ने कहा कि जिस तरह देश में महंगाई चरम पर है और आम जनता परेशान है उसे देखते हुए कांग्रेस ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए इस रैली का आयोजन किया है. उन्होंने जयपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने का दावा किया है. किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि उन्होंने बीकानेर में अधिकारियों से फीडबैक लिया है.
किसानों की जरूरतों को पूरी करने, उन्हें खाद का समान और समुचित वितरण पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन इस व्यवस्था को ढंग से संभाल पाने में केंद्र असफल (Lal Chand Kataria target Central government ) रही है. आने वाले दिनों में बीकानेर में डीएपी खाद और यूरिया की किल्लत नहीं हो उसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है. जल्द ही बीकानेर में इसकी रेक पहुंचा दी जाएगी.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर उठे सवाल और अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनका राजनीतिक एजेंडा है और वह इसपर बात भी करेंगे, लेकिन वह उनका अंदरूनी मसला है. प्रदेश कांग्रेस में ऑल इज वेल की शक्ति के उलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिपरिषद में 80 विधायकों के बयान को लेकर उठ रहे सवाल पर कटारिया ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं.
इससे पहले कटारिया बीकानेर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और देहात और शहर अध्यक्ष के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की. उन्होंने 12 तारीख को जयपुर में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में जुटने का आह्वान किया.