ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: फायरिंग की घटनाओं पर बोले SOG-ATS एडीजी राठौड़, कहा- अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

बीकानेर में पिछले सप्ताह हुई फायरिंग की घटनाओं और एक व्यक्ति की मौत के बाद विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से एक कमेटी बीकानेर आई और आम लोगों ने भी बीकानेर में विरोध प्रदर्शन किया. एटीएस एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों पर लगाम कसेंगे.

ADG Ashok Rathore on Bikaner tour,  Ashok Rathore ADG OF ATS SOG
एटीएस एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:42 PM IST

बीकानेर. जिले में पिछले सप्ताह हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद सरकार और पुलिस एक्शन मोड में है. रविवार को अचानक एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ बीकानेर पहुंचे और घटनाओं को लेकर अधिकारियों से लंबी चर्चा की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर अधिकारियों से हर बिंदु पर चर्चा की है. साथ ही घटना में शामिल लोगों के अपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ ही उनके सहयोगियों को लेकर भी डिटेल्स निकाली जा रही है.

'संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के निर्देश'

राठौड़ ने फायरिंग की एक घटना में जेल से कनेक्शन होने की बात कहते हुए कहा कि उस बिंदु पर भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. फायरिंग की घटनाओं में फिरौती के अलावा सट्टेबाजी के लेनदेन एंगल पर भी जांच करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर प्रभावी ढंग से काम किया जा रहा है और जिस तरीके से पुलिस किसी भी देश को सुधारने के लिए काम करती है उसी तरीके से लगातार काम हो रहा है.

पढ़ें- Exclusive: पुलिस से लोगों को अपेक्षा, इसलिए आरोप भी लगते हैं : एडीजी हेमंत प्रियदर्शी

'संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के निर्देश'

अशोक राठौड़ ने कहा कि अब सभी थानाधिकारियों और अधिकारियों को गश्त के साथ ही संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई को और प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि 20 से 30 साल की आयु वर्ग के युवा जिनका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है, उन लोगों को भी इन घटनाओं में शामिल कर उनसे यह अपराध करवाया गया है और ऐसे मास्टरमाइंड भी हैं जिनका पूर्व में पुलिस रिकॉर्ड है.

अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती बरतने के आदेश

अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती बरतने के आदेश

इस दौरान राठौड़ ने अवैध हथियारों और नशे के कारोबार को लेकर भी सख्ती बरतने की बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में कार्ययोजना के साथ इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी. एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि संगठित अपराधों पर लगाम के लिए और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर जल्द ही पुलिस ठोस कार्य योजना के साथ काम करेगी. साथ ही पूर्व में जिन अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक इसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई भी की जाएगी.

इससे पहले बीकानेर पहुंचते ही एडीजी अशोक राठौड़ ने घटनाओं को लेकर हर बिंदुवार जानकारी ली. इस दौरान आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह, एएसपी पवन मीणा सहित शहर के सीओ और सभी एसएचओ मौजूद रहे. राठौड़ ने बताया कि घटनाओं में मदद के लिए जोधपुर से एएसपी धर्मेंद्र यादव और कमलकांत भी बीकानेर आए हैं.

बीकानेर. जिले में पिछले सप्ताह हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद सरकार और पुलिस एक्शन मोड में है. रविवार को अचानक एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ बीकानेर पहुंचे और घटनाओं को लेकर अधिकारियों से लंबी चर्चा की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर अधिकारियों से हर बिंदु पर चर्चा की है. साथ ही घटना में शामिल लोगों के अपराधिक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ ही उनके सहयोगियों को लेकर भी डिटेल्स निकाली जा रही है.

'संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के निर्देश'

राठौड़ ने फायरिंग की एक घटना में जेल से कनेक्शन होने की बात कहते हुए कहा कि उस बिंदु पर भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. फायरिंग की घटनाओं में फिरौती के अलावा सट्टेबाजी के लेनदेन एंगल पर भी जांच करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर प्रभावी ढंग से काम किया जा रहा है और जिस तरीके से पुलिस किसी भी देश को सुधारने के लिए काम करती है उसी तरीके से लगातार काम हो रहा है.

पढ़ें- Exclusive: पुलिस से लोगों को अपेक्षा, इसलिए आरोप भी लगते हैं : एडीजी हेमंत प्रियदर्शी

'संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के निर्देश'

अशोक राठौड़ ने कहा कि अब सभी थानाधिकारियों और अधिकारियों को गश्त के साथ ही संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई को और प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि 20 से 30 साल की आयु वर्ग के युवा जिनका कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है, उन लोगों को भी इन घटनाओं में शामिल कर उनसे यह अपराध करवाया गया है और ऐसे मास्टरमाइंड भी हैं जिनका पूर्व में पुलिस रिकॉर्ड है.

अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती बरतने के आदेश

अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती बरतने के आदेश

इस दौरान राठौड़ ने अवैध हथियारों और नशे के कारोबार को लेकर भी सख्ती बरतने की बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में कार्ययोजना के साथ इस तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी. एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि संगठित अपराधों पर लगाम के लिए और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर जल्द ही पुलिस ठोस कार्य योजना के साथ काम करेगी. साथ ही पूर्व में जिन अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक इसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई भी की जाएगी.

इससे पहले बीकानेर पहुंचते ही एडीजी अशोक राठौड़ ने घटनाओं को लेकर हर बिंदुवार जानकारी ली. इस दौरान आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह, एएसपी पवन मीणा सहित शहर के सीओ और सभी एसएचओ मौजूद रहे. राठौड़ ने बताया कि घटनाओं में मदद के लिए जोधपुर से एएसपी धर्मेंद्र यादव और कमलकांत भी बीकानेर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.