ETV Bharat / city

फोन टैपिंग मामले में गहलोत के मंत्री का बड़ा बयान... - राजस्थान न्यूज

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने शनिवार को बीकानेर दौरे पर आम लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान बीडी कल्ला ने फोन टैपिंग, राजस्थान में सियासी उठापटक और कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट को लेकर बयान दिया.

bd kalla news,  bd kalla statement
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 3:25 PM IST

बीकानेर. गहलोत सरकार के तीन मंत्री शनिवार को बीकानेर के दौरे पर हैं. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनी और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कल्ला ने कांग्रेस में सियासी उठापटक, कोरोना और फोन टैपिंग मामले पर अपनी बात रखी.

पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का असर अब कम हो गया है. जिसके बाद हम जनता की समस्याएं सुनने के लिए उनके बीच जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते केसों को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से सतर्क है. वहीं कांग्रेस में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. सभी मिल-बैठकर मामला सुलझा लेंगे.

फोन टैपिंग पर बीडी कल्ला का बयान

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में है. वहीं फोन टैपिंग मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. बीकानेर दौरे के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक नियुक्तियों में भागेदारी देने की मांग को लेकर कल्ला और गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भी सौंपा.

बीकानेर. गहलोत सरकार के तीन मंत्री शनिवार को बीकानेर के दौरे पर हैं. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनी और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कल्ला ने कांग्रेस में सियासी उठापटक, कोरोना और फोन टैपिंग मामले पर अपनी बात रखी.

पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का असर अब कम हो गया है. जिसके बाद हम जनता की समस्याएं सुनने के लिए उनके बीच जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते केसों को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पूरी तरह से सतर्क है. वहीं कांग्रेस में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. सभी मिल-बैठकर मामला सुलझा लेंगे.

फोन टैपिंग पर बीडी कल्ला का बयान

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में है. वहीं फोन टैपिंग मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. बीकानेर दौरे के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक नियुक्तियों में भागेदारी देने की मांग को लेकर कल्ला और गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.