ETV Bharat / city

बीकानेर हादसे के घायलों से मिले उर्जा मंत्री बीडी कल्ला...मुआवजे के दिए निर्देश - बीडी कल्ला ने किया मुआवजे का एलान

बीकानेर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से घायल हुए लोगों से मुलाकात करने बीडी कल्ला पीबीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने निर्देश दिया है कि मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए दिए जाए.

बीडी कल्ला घायलों से मिले, BD Kalla met the injured
बीकानरे हादसे में मृतक और घायलों के लिए बीडी कल्ला ने दिए मुआवजे के निर्देश
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:32 PM IST

बीकानेर. गंगाशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पीबीएम अस्पताल पहुंचे. बीडी कल्ला ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को बीस हजार रुपए अविलम्ब स्वीकृत करने के दिए निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः बीकानेर में हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत, 5 घायल

निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने रविवार शाम को ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर वहां भर्ती पांचों घायलों का हाल जाना. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेव राम धोजक साथ रहे.

बीडी कल्ला घायलों से मिले, BD Kalla met the injured
उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने घायलों का जाना हाल

डाॅ. कल्ला ने धोजक को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख और घायलों को बीस-बीस हजार रुपए की सहायता राशि अविलम्ब स्वीकृत की जाए.

उन्होंने घायल मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि आवश्यक दवाइयों और जांचों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए. डाॅ. कल्ला ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की.

दो सगे भाइयों की मौत

हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों की पहचान भीनासर रेगरों का मोहल्ला निवासी शेखरचंद, नेमीचंद और देवकरण के रूप में हुई है. नेमीचंद और देवकरण सगे भाई हैं. वहीं, शेखरंचद भी इसी परिवार का सदस्य बताया जा रहा है. हादसे के वक्त कुल नौ लोग बिल्डिंग में थे. जिनमें से एक सुरक्षित बाहर निकल गया. आठ घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई.

नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

उधर घटना को लेकर जिला प्रशासन ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

बीकानेर. गंगाशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पीबीएम अस्पताल पहुंचे. बीडी कल्ला ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को बीस हजार रुपए अविलम्ब स्वीकृत करने के दिए निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः बीकानेर में हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत, 5 घायल

निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने रविवार शाम को ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर वहां भर्ती पांचों घायलों का हाल जाना. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेव राम धोजक साथ रहे.

बीडी कल्ला घायलों से मिले, BD Kalla met the injured
उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने घायलों का जाना हाल

डाॅ. कल्ला ने धोजक को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख और घायलों को बीस-बीस हजार रुपए की सहायता राशि अविलम्ब स्वीकृत की जाए.

उन्होंने घायल मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि आवश्यक दवाइयों और जांचों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए. डाॅ. कल्ला ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की.

दो सगे भाइयों की मौत

हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों की पहचान भीनासर रेगरों का मोहल्ला निवासी शेखरचंद, नेमीचंद और देवकरण के रूप में हुई है. नेमीचंद और देवकरण सगे भाई हैं. वहीं, शेखरंचद भी इसी परिवार का सदस्य बताया जा रहा है. हादसे के वक्त कुल नौ लोग बिल्डिंग में थे. जिनमें से एक सुरक्षित बाहर निकल गया. आठ घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई.

नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

उधर घटना को लेकर जिला प्रशासन ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.