ETV Bharat / city

Exclusive: राजस्थान के साथ ऑक्सीजन सप्लाई में हो रहा है भेदभाव: बीडी कल्ला

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने राजस्थान में लॉकडाउन को बढ़ाने, ऑक्सीजन की कमी और अर्जुन राम मेघवाल के आरोपों पर खुलकर बात की. उन्होंने राजस्थान के साथ ऑक्सीजन सप्लाई में भेदभाव की बात कही और कोरोना काल में सभी को मिलकर काम करने की बात पर जोर दिया. पढे़ं पूरी रिपोर्ट...

bd kalla news,  bd kalla
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:24 PM IST

बीकानेर. गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीडी कल्ला ने कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और 8 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर और कोरोना प्रबंधन के दूसरे मुद्दों पर खुलकर बात की.

पढे़ं: Exclusive: राजस्थान में राजनीति की भेंट चढ़े पीएम केयर फंड वेंटिलेटर: अर्जुन राम मेघवाल

बीडी कल्ला अपने बीकानेर दौरे पर आम लोगों से भी फीडबैक ले रहे हैं कि कोरोना में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है. नहरबंदी के चलते पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. जिसको लेकर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के साथ ही जरूरत वाले क्षेत्रों में सरकारी स्तर पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक आगे बढ़ा दी गई है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है. राजस्थान सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और राजस्थान के लिए 50 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए हैं. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के शिशु वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता की समस्या को लेकर भी काम किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस के विधायकों से भी वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी राशि स्वीकृत की है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

अर्जुन राम मेघवाल के आरोपों पर क्या कहा

कल्ला ने बीकानेर में कोरोना संक्रमण को कम करने के प्रयासों पर कहा कि सामाजिक संस्थाओं और भामाशाह ने आगे बढ़कर सहयोग किया है और सरकारी स्तर पर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है. गहलोत सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था की गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर में सेना और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से 90 बेड के कोरोना वार्ड को संचालित करने में राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और मैंने इसमें किस तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. लेकिन अस्पताल में बेड की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है और अर्जुन मेघवाल को चाहिए कि वे ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाएं.

राजस्थान के साथ ऑक्सीजन को लेकर भेदभाव

मंत्री कल्ला ने कहा कि ऑक्सीजन का राष्ट्रीयकरण हो चुका है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में प्रति कोरोना मरीज ऑक्सीजन की उपलब्धता बहुत कम है और इसमें भेदभाव होता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर दौरे के वक्त सेना के अधिकारियों ने पीबीएम अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर 90 बेड के कोरोना वार्ड को संचालित करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने सेना के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई.

Etv भारत के माध्यम से की ये अपील...

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ना तभी संभव हो पाएगा जब हम सब लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और सरकार की गाइडलाइन की पालना करेंगे. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिए. अन्यथा घर पर रहकर ही गाइडलाइन की पालना करते हुए संक्रमण को रोकने में हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.

बीकानेर. गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. बीडी कल्ला ने कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और 8 जून तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर और कोरोना प्रबंधन के दूसरे मुद्दों पर खुलकर बात की.

पढे़ं: Exclusive: राजस्थान में राजनीति की भेंट चढ़े पीएम केयर फंड वेंटिलेटर: अर्जुन राम मेघवाल

बीडी कल्ला अपने बीकानेर दौरे पर आम लोगों से भी फीडबैक ले रहे हैं कि कोरोना में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है. नहरबंदी के चलते पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. जिसको लेकर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के साथ ही जरूरत वाले क्षेत्रों में सरकारी स्तर पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक आगे बढ़ा दी गई है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है. राजस्थान सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और राजस्थान के लिए 50 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए हैं. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के शिशु वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता की समस्या को लेकर भी काम किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस के विधायकों से भी वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी राशि स्वीकृत की है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

अर्जुन राम मेघवाल के आरोपों पर क्या कहा

कल्ला ने बीकानेर में कोरोना संक्रमण को कम करने के प्रयासों पर कहा कि सामाजिक संस्थाओं और भामाशाह ने आगे बढ़कर सहयोग किया है और सरकारी स्तर पर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है. गहलोत सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था की गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर में सेना और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से 90 बेड के कोरोना वार्ड को संचालित करने में राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और मैंने इसमें किस तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया है. लेकिन अस्पताल में बेड की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है और अर्जुन मेघवाल को चाहिए कि वे ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाएं.

राजस्थान के साथ ऑक्सीजन को लेकर भेदभाव

मंत्री कल्ला ने कहा कि ऑक्सीजन का राष्ट्रीयकरण हो चुका है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में प्रति कोरोना मरीज ऑक्सीजन की उपलब्धता बहुत कम है और इसमें भेदभाव होता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर दौरे के वक्त सेना के अधिकारियों ने पीबीएम अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर 90 बेड के कोरोना वार्ड को संचालित करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने सेना के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई.

Etv भारत के माध्यम से की ये अपील...

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ना तभी संभव हो पाएगा जब हम सब लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और सरकार की गाइडलाइन की पालना करेंगे. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलना चाहिए. अन्यथा घर पर रहकर ही गाइडलाइन की पालना करते हुए संक्रमण को रोकने में हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.