बीकानेर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए उन्होंने कोरोना जागरुकता को लेकर आमजन को नसीहत दी. उन्होंने जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में भी शिरकत करते हुए जागरूकता रथ को भी रवाना किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने रीट परीक्षा को लेकर किए गए एक सवाल पर कहा कि जल्द ही रीट परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुछ प्रक्रिया बाकी है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर काफी कुछ काम हो गया है और अब गजट नोटिफिकेशन और अन्य औपचारिकताओं के साथ ही जल्द ही इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जानकारी दे दी जाएगी. उसके बाद इसके आयोजन की तिथि तय होगी. कोरोना काल में स्कूल संचालकों की ओर से फीस लिए जाने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल संचालक हाई कोर्ट गए थे और अब हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक राज्य सरकार को चलना होगा.
यह भी पढ़ें- पुलिस पर भरोसा नहीं, बारां में हुई दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो : भाजपा
उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम को अपनाया है. विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उसकी सहमति दी है. वे उनसे फीस ले सकते हैं, लेकिन यह सब हाई कोर्ट के निर्णय के आधार पर ही निर्भर है. ऐसे में अब राज्य सरकार इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकती हैं. उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर किसी ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम के मुताबिक काम नहीं किया है, तो फीस भी नहीं ली जानी चाहिए.