बीकानेर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के जलदाय और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla) पर सीधा हमला बोला है. बीकानेर के दौरे पर आए राजेंद्र राठौड़ ने सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में राठौड़ ने मंत्री बीडी कल्ला पर तीखा हमला बोला और कहा कि वे ठंडे बस्ते की मशीन हैं.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस सरकार में जो काम सरकार को नहीं करने होते हैं, उन कामों का जिम्मा मंत्री कल्ला को दे दिया जाता है और वह काम भी नहीं करते हैं. संविदाकर्मियों के नियमतिकरण के लिए बनी कमेटी के साथ ही कुछ अन्य कमेटियों के चेयरमैन के नाते कल्ला के पास कई काम हैं लेकिन कोई काम नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर आने के लिए एक कमेटी बनाई गई और उसके चेयरमैन भी कल्ला हैं. लेकिन स्थिति ढांक के तीन पात वाली है. जो काम नीतिगत निर्णय के आधार पर करना चाहिए, वह सरकार नहीं कर रही है और केवल वोट बटोरने का काम झूठे वादे करके कर लिया.
बिजली खरीद में संस्थागत भ्रष्टाचार के आरोप
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री बीडी कल्ला सहित बिजली कंपनियों के एमडी पर बिजली खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री कल्ला की अगुवाई से लेकर सारे एमडी और अन्य पर बिजली खरीद में संस्थागत भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत का केंद्र पर जुबानी हमला, कहा-पेट्रोल-डीजल पर 5 से 10 रुपए कम करने पर मुझे हंसी आती है
कल्ला के गृह क्षेत्र में टैंकर माफिया
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के जलदाय मंत्री की जिम्मेदारी बीडी कल्ला पर है और हालात इतने बुरे हैं कि खुद उनके गृह क्षेत्र में टैंकर माफिया पनप रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस शहर ने उन्हें कई बार जिताकर विधानसभा में भेजा. उस शहर के लोग टैंकर का पानी पीने को मजबूर है और अस्वस्थ कर पानी पी रहे हैं. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी कल्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद उनके क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं.
यह भी पढ़ें. अगर सरकारी कर्मचारी समय पर काम करते तो प्रशासन गांवों के संग अभियान की जरुरत नहीं पड़ती : सीपी जोशी
भाजपा में चेहरा नरेंद्र मोदी और कमल का फूल
इस दौरान 2023 में राजस्थान में भाजपा (Rajasthan BJP) के किसी चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में संसदीय बोर्ड ही तय करता है और हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और कमल के फूल के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ेंगे.
केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को कमजोर कर रही सरकार इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने जल जीवन मिशन और दीनदयाल योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी और बिजली के क्षेत्र में केंद्र सरकार बेहतर काम कर रही है और गांव ढाणी को रोशन करने के साथ ही 2024 तक हर घर में पेयजल का कनेक्शन हो इस प्राथमिकता के साथ काम कर रही है लेकिन प्रदेश की सरकार ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को कमजोर करने का काम किया है और केंद्र के मुताबिक राजस्थान में अभी तक इन योजनाओं में पैसा भी खर्च नहीं हुआ और काम भी नहीं हो रहा है.