बीकानेर. आमतौर पर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका गुम हुआ मोबाइल पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं मिला. इसके चलते अक्सर लोग पुलिस में अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एक अभियान के तहत पिछले एक साल में शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज होने के आधार पर उनकी तलाश शुरू की. साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल्स को ढूंढ (Cyber Police recovered lost mobiles) निकाला और गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन मोबाइल को उनके मालिकों को सुपुर्द किया.
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गुरुवार को बताया कि करीब 100 मोबाइल अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है. आज कुछ मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए हैं. आने वाले एक-दो दिन सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उनको दे दिए जाएंगे. यादव ने बताया कि यह सभी मोबाइल गुम होने की शिकायत पर रिकवर किए गए हैं. छीना झपटी या चुराए गए मोबाइल इनमें शामिल नहीं हैं.
पढ़ें: चूरू: चोरी और गुम 100 मोबाइल फोन सरदारशहर पुलिस ने मालिकों को लौटाए