बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को चार कोरोना संक्रमित रोगियों की इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है.
मरने वालों में 90 साल के बुजुर्ग के अलावा तीन अन्य लोग शामिल हैं. वहीं, रविवार को भी एक 62 साल के कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हुई थी, जो बीकानेर के हृदय रोग अस्पताल में भर्ती था. सोमवार को चार मरीजों की मौत हुई. ऐसे में पिछले 24 घंटे में बीकानेर में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश में बीते 12 घंटों में 67 नए मामले पॉजिटिव, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 14,997
बीकानेर में अब तक करीब 27 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 189 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है और 116 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, 60 संक्रमितों का इलाज जारी है.
राजस्थान में कोरोना
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 12 घंटों में 67 नए पॉजिटिव मरीजों के केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,997 हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6 लाख 99 हजार 126 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 80 हजार 233 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,896 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.