बीकानेर. अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के आह्वान पर रविवार को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल द्वारा तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर राजस्थान में चुनी गई सरकार को गिराने का आरोप लगाया.
साथ ही सेवा दल ने लोकतंत्र को बचाने का संदेश देने के लिए बीकानेर के रतन बिहारी पार्क से गांधी पार्क तक तिरंगा पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के बाद गांधी पार्क में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सलीम भाटी ने बताया कि आज के दिन महात्मा गांधी द्वारा करो या मरो का नारा दिया गया था. सेवादल के अखिल भारतीय अध्यक्ष के आह्वान पर यह पदयात्रा निकाली गई है.
पढ़ेंः जयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज
भाटी ने बताया कि केन्द्र सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर रही है और संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है, जो कि अनुचित है. केन्द्र सरकार जांच एजेंसियों का दबाव बनाकर राजस्थान के 8 करोड़ लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराना चाहती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.