बीकानेर. नीट और जेईई की परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध में उतरी कांग्रेस के आह्वान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता जेएनवीसी कॉलोनी से मंत्री अर्जुन मेघवाल के घर पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. इस दौरान हाथों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे के साथ काले झंडे भी ले रखे थे.
कांग्रेसियों के पूर्व घोषित कार्यक्रम के चलते अर्जुन मेघवाल समर्थक भाजपा कार्यकर्ता भी पहले से उनके निवास पर मौजूद थे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने पर दोनों पार्टियों के समर्थक आमने सामने हो गए. इस दौरान दोनों और से जमकर नारेबाजी भी हुई. प्रदर्शन के दौरान दोनों के बीच मौजूद रही पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया.
पढ़ेंः कोटा: जेईई और नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पूरे देश दुनिया में कोरोना महामारी का दौर है. लेकिन प्रधानमंत्री छात्र छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और इसलिए कांग्रेस ने यह विरोध किया है ताकि प्रधानमंत्री नींद से जागे और होश में आकर विद्यार्थियों के जीवन को ध्यान में रखकर परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय करें.