ETV Bharat / city

नोखा मामले में अब व्यापारी ने तहसीलदार सहित 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

author img

By

Published : May 6, 2021, 2:38 AM IST

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अनुमति नहीं होने के बावजूद भी दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा चालान काटने के दौरान व्यापारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में अब व्यापारी ने तहसीलदार तत्कालीन थानाधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा नोखा थाने में दर्ज कराया है.

नोखा मामला  बीकानेर न्यूज  चालान  तहसीलदार पर मुकदमा  जन अनुशासन पखवाड़ा  Public discipline fortnight  Tehsildar sued  Invoice  Bikaner News  Nokha case
5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बीकानेर. दो दिन पहले जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दुकान खोलने और जुर्माना चालान को लेकर नोखा में पुलिस अधिकारियों के व्यापारियों की पिटाई के वीडियो वायरल मामले में व्यापारी रामरतन जाखड़ ने तहसीलदार, तत्कालीन एसएचओ सीआई अरविन्द सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकरण में अब एक नया वीडियो सामने आया है.

व्यापारी जाखड़ ने तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, तत्कालीन थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर मंजीत कौर और कांस्टेबल हेम सिंह के खिलाफ नोखा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया है, घटना के वक्त रामरतन की दुकान पर उसका कर्मचारी था, जिसका फोन आने पर वह अपने भाई पवन के साथ दुकान पर गया. जहां थानाधिकारी अरविंद सिंह ने गाली-गलौज की तथा उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि उसके कृषि उपकरणों की दुकान है जो अनुमत है, बावजूद इसके तहसीलदार ने पांच सौ रुपए का चालान काट दिया.

यह भी पढ़ें: Viral Video: चालान काटने की बात पर दुकानदार भाइयों के साथ पुलिस की मारपीट

रामरतन का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसने उपखंड अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना किया था. उस समय सीआई अरविंद सिंह शेखावत से बातचीत हो गई थी. शेखावत ने भविष्य में देख लेने की धमकी दी थी, उसी के परिणामस्वरूप ऐसा किया गया.

यह भी पढ़ें: नोखा की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में, जिला कारागार में चला सर्च अभियान...नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

गौरतलब है कि रामरतन के साथ मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की वजह से पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाए. वहीं इस मामले में सीआई अरविंद सिंह और एसआई रणवीर सिंह को लाइन हाजिर किया जा चुका है. वहीं इसी मामले में जहां एक ओर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं तहसीलदार ने भी राज कार्य का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है.

बीकानेर. दो दिन पहले जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दुकान खोलने और जुर्माना चालान को लेकर नोखा में पुलिस अधिकारियों के व्यापारियों की पिटाई के वीडियो वायरल मामले में व्यापारी रामरतन जाखड़ ने तहसीलदार, तत्कालीन एसएचओ सीआई अरविन्द सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकरण में अब एक नया वीडियो सामने आया है.

व्यापारी जाखड़ ने तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, तत्कालीन थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर मंजीत कौर और कांस्टेबल हेम सिंह के खिलाफ नोखा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया है, घटना के वक्त रामरतन की दुकान पर उसका कर्मचारी था, जिसका फोन आने पर वह अपने भाई पवन के साथ दुकान पर गया. जहां थानाधिकारी अरविंद सिंह ने गाली-गलौज की तथा उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि उसके कृषि उपकरणों की दुकान है जो अनुमत है, बावजूद इसके तहसीलदार ने पांच सौ रुपए का चालान काट दिया.

यह भी पढ़ें: Viral Video: चालान काटने की बात पर दुकानदार भाइयों के साथ पुलिस की मारपीट

रामरतन का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसने उपखंड अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना किया था. उस समय सीआई अरविंद सिंह शेखावत से बातचीत हो गई थी. शेखावत ने भविष्य में देख लेने की धमकी दी थी, उसी के परिणामस्वरूप ऐसा किया गया.

यह भी पढ़ें: नोखा की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में, जिला कारागार में चला सर्च अभियान...नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

गौरतलब है कि रामरतन के साथ मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की वजह से पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाए. वहीं इस मामले में सीआई अरविंद सिंह और एसआई रणवीर सिंह को लाइन हाजिर किया जा चुका है. वहीं इसी मामले में जहां एक ओर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो वहीं तहसीलदार ने भी राज कार्य का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.