ETV Bharat / city

बीकानेर में नगर विकास न्यास का 160 करोड़ रुपए का बजट पारित - पार्क का सौंदर्यीकरण

वित्तीय संकट से जूझ रहे बीकानेर के नगर विकास न्यास ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 160 करोड़ रुपए का बजट पारित करते हुए शहर में विकास के कई काम करवाने को लेकर कार्य योजना तैयार की है. हालांकि बैठक में विकास कार्यों की फंड प्राप्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

Bikaner news, City Development Trust
बीकानेर में नगर विकास न्यास का 160 करोड़ रुपए का बजट पारित
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:04 PM IST

बीकानेर. खेलों को बढ़ावा देने के लिए नगर निकास न्यास द्वारा खेल गांव का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें सभी प्रकार के खेलों की गतिविधियां हो सकेगी. जिला कलsक्टर एवं नगर निकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को न्यास ट्रस्ट की बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्तरीय सुविधाओं वाला खेल गांव अथवा मल्टी पर्पज स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिए किसमीदेसर या जोड़बीड़ में संभावनाएं तलाशी जाएगी. शहरी क्षेत्र में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक पार्क के पांचों द्वारों का जीर्णाेद्धार तथा समूचे पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा. इसके अलावा न्यास द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों के विकास पर 70 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे. बैठक के दौरान वितीय वर्ष 2021-22 के लिए 160 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया.

न्यास द्वारा करवाए जाएंगे यह कार्य

न्यास की स्वर्ण जयंती योजना, स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में न्यास अपने स्तर से वाटर सप्लाई स्कीम बनाएगा. इसमें स्वर्ण जयंती योजना पर 1.5 करोड़ तथा स्वर्ण जयंती विस्तार योजना पर 1.93 करोड़ रुपए व्यय होंगे. इन क्षेत्रों में न्यास द्वारा 4 ट्यूबवैल, 1 जीएलआर तथा पंपिंग स्टेशन बनया जाएग. रानीबाजार में रेलवे लाइन अम्बेडकर सर्किल से रानी बाजार रोड तक जाने वाली रेलवे लाइन पर आरयूबी बनाए जाने के लिए आरटीपीपी नियमों के अनुरूप तक बिड जारी की जाएगी. न्यास क्षेत्र में विभिन्न सर्किलों को रोड सेफ्टी के मानकों के मद्देनजर सर्किलों की डिजायन का पुनर्गठन वर्तमान यातायात व्यवस्था के मध्यनजर किया जाएगा.

वर्तमान में शहर का मास्टर प्लान वर्ष 2003-2023 तक के लिए बनाया गया है. आगामी समय के लिए नया मास्टर प्लान बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी. न्यास द्वारा अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, चार्टेड एकाउटेंट्स आदि प्रोफेशनल्स व्यक्तियों के लिए अलग से काॅलोनी विकसित की जाएगी. शोभासर और बीछवाल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जलाशय के आसपास के क्षेत्र को पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत सड़क तथा चारदीवारी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे. न्यास की जोड़बीड़ योजना में 4 ट्यूबवैल बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांड बहाना, राजनीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

इन पर लगभग 28 लाख रुपए व्यय होंगे. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास पर फेजवाइज लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती एवं मुरलीधर व्यास नगर में रोड और ड्रेनेज का कार्य सर्वे करने के बाद करवाया जाएगा. इन कार्यों पर बंगलानगर में 1.5 करोड़ तथा सर्वोदय बस्ती एवं मुरलीधर व्यास काॅलोनी में दो-दो करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में बीकानेर में मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से म्यूजियम सर्किल होते हुए हल्दीराम प्याऊ तक तथा पूगल फांटा से आरओबी तक की रोड को फोरलेन से सिक्स लेन किए जाने की घोषणा के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

जयनारायण व्यास काॅलोनी और मुरलीधर व्यास नगर में निर्मित सामुदायिक भवन में सुविधाओं के विकास पर लगभग पचास लाख रुपए व्यय किए जाएंगे. न्यास द्वारा ट्रेफिक पार्क विकसित किए जाने के लिए सार्दुलगंज योजना में सी ब्लाॅक के पास के पार्क को आरटीओ को एमओयू के तहत सुपुर्द किया जाएगा.

बीकानेर. खेलों को बढ़ावा देने के लिए नगर निकास न्यास द्वारा खेल गांव का निर्माण करवाया जाएगा. इसमें सभी प्रकार के खेलों की गतिविधियां हो सकेगी. जिला कलsक्टर एवं नगर निकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को न्यास ट्रस्ट की बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्तरीय सुविधाओं वाला खेल गांव अथवा मल्टी पर्पज स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिए किसमीदेसर या जोड़बीड़ में संभावनाएं तलाशी जाएगी. शहरी क्षेत्र में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक पार्क के पांचों द्वारों का जीर्णाेद्धार तथा समूचे पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा. इसके अलावा न्यास द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों के विकास पर 70 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे. बैठक के दौरान वितीय वर्ष 2021-22 के लिए 160 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया.

न्यास द्वारा करवाए जाएंगे यह कार्य

न्यास की स्वर्ण जयंती योजना, स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में न्यास अपने स्तर से वाटर सप्लाई स्कीम बनाएगा. इसमें स्वर्ण जयंती योजना पर 1.5 करोड़ तथा स्वर्ण जयंती विस्तार योजना पर 1.93 करोड़ रुपए व्यय होंगे. इन क्षेत्रों में न्यास द्वारा 4 ट्यूबवैल, 1 जीएलआर तथा पंपिंग स्टेशन बनया जाएग. रानीबाजार में रेलवे लाइन अम्बेडकर सर्किल से रानी बाजार रोड तक जाने वाली रेलवे लाइन पर आरयूबी बनाए जाने के लिए आरटीपीपी नियमों के अनुरूप तक बिड जारी की जाएगी. न्यास क्षेत्र में विभिन्न सर्किलों को रोड सेफ्टी के मानकों के मद्देनजर सर्किलों की डिजायन का पुनर्गठन वर्तमान यातायात व्यवस्था के मध्यनजर किया जाएगा.

वर्तमान में शहर का मास्टर प्लान वर्ष 2003-2023 तक के लिए बनाया गया है. आगामी समय के लिए नया मास्टर प्लान बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी. न्यास द्वारा अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, चार्टेड एकाउटेंट्स आदि प्रोफेशनल्स व्यक्तियों के लिए अलग से काॅलोनी विकसित की जाएगी. शोभासर और बीछवाल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जलाशय के आसपास के क्षेत्र को पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत सड़क तथा चारदीवारी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे. न्यास की जोड़बीड़ योजना में 4 ट्यूबवैल बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांड बहाना, राजनीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

इन पर लगभग 28 लाख रुपए व्यय होंगे. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास पर फेजवाइज लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती एवं मुरलीधर व्यास नगर में रोड और ड्रेनेज का कार्य सर्वे करने के बाद करवाया जाएगा. इन कार्यों पर बंगलानगर में 1.5 करोड़ तथा सर्वोदय बस्ती एवं मुरलीधर व्यास काॅलोनी में दो-दो करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में बीकानेर में मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से म्यूजियम सर्किल होते हुए हल्दीराम प्याऊ तक तथा पूगल फांटा से आरओबी तक की रोड को फोरलेन से सिक्स लेन किए जाने की घोषणा के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

जयनारायण व्यास काॅलोनी और मुरलीधर व्यास नगर में निर्मित सामुदायिक भवन में सुविधाओं के विकास पर लगभग पचास लाख रुपए व्यय किए जाएंगे. न्यास द्वारा ट्रेफिक पार्क विकसित किए जाने के लिए सार्दुलगंज योजना में सी ब्लाॅक के पास के पार्क को आरटीओ को एमओयू के तहत सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.