बीकानेर. बीएसएफ में महिला जवानों का सीमा भवानी दल इन दिनों दिल्ली से कन्याकुमारी की बाइक यात्रा पर है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को नई दिल्ली से रवाना हुई यह यात्रा 20 दिनों में 20 शहरों से गुजरते हुए 28 मार्च को चेन्नई पहुंचेगी. शुक्रवार देर रात बीकानेर पहुंचे दल के सदस्यों ने शनिवार को सुबह बीकानेर से रवानगी (BSF Women bike rally reached in Bikaner) ली.
इससे पहले बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ फोर्ट में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर सीमा भवानी दल की महिला बाइक सवारों को जयपुर के लिए रवाना किया.
इससे पहले जूनागढ़ में बीएसएफ जवानों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. सीमा भवानी दल के सदस्यों ने कहा कि हम लोग पूरी प्रेक्टिस के साथ यात्रा पर निकले हैं. हमारा उद्देश्य महिलाओं को जागृत करना है. साथ ही हम संदेश देना चाहते हैं कि महिलाओं को भी कामकाज में आगे लाने के लिए अभिभावक उनको प्रोत्साहित करें और उनकी हौंसला अफजाई करें. ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकें. लेकिन उन्हें हर कदम पर सपोर्ट की जरूरत है.
पढ़ें: सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निकाली गई बाइक रैली
बीएसएफ दल की एक बाइकर ने बताया कि 8 मार्च को दिल्ली से शुरू हुई यह बाइक रैली 5280 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 20 दिनों में 20 शहरों से होकर गुजरेगी. दल में कुल 36 महिला जवान शामिल हैं. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी और डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने भी सीमा भवानी दल के सदस्यों की हौंसला अफजाई की.