बीकानेर. भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर जिले में नाल एयरफोर्स स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर एक खेत में एक बम बरामद हुआ है. खेत में बम होने की सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद नाल थाना अधिकारी विक्रम चारण मौके पर पहुंचे और मिट्टी भरे खेलों से बम को कवर किया. इसके बाद सेना के बम स्क्वायड को इसकी सूचना दी है.
गौरतलब है कि पिछले महीने भी बीकानेर के ही नाल थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर एक खेत में बम मिला था. उसके बाद सेना के बम स्क्वायड ने उस बम को विस्फोट कर डिस्पोज किया था. भारत-पाक सीमा से सटे होने के कारण बीकानेर में सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भी है, जिसके चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई बार इस तरह से बम मिलते रहे हैं.
पढ़ें : भीषण सड़क हादसा : जयपुर-आगरा NH 21 पर ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर ही मौत
दरअसल नाल एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक होने से इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ऊपर से गुजरते वक्त किसी लड़ाकू विमान से यह बम नीचे गिरा होगा. या फिर बीकानेर में करीब 21 साल पहले हुए आयुध डिपो अग्निकांड के वक्त भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयुध डिपो से छोटी मिसाइल और बम कई जगह पर गिर गए थे. उस समय के बम रेत के टीलों और धोरों से मिट्टी हटने के बाद बाहर निकल आते हैं. फिलहाल पुलिस ने सेना के बम स्क्वॉड को इसकी सूचना दे दी है और बम स्क्वायड के आने के बाद ही इस बम को डिस्पोज किया जाएगा.