बीकानेर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को एक दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे. शेखावत का बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बीकानेर पहुंचने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब के चुनाव में (Gajendra Singh Shekhawat On Punjab Election) भाजपा ने नया नारा दिया था और युवा पंजाब भाजपा दे नाल इस नारे का असर हुआ है. एक समय यह कल्पना की जा रही थी कि गांव और शहरों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को घुसने नहीं दिया जाएगा लेकिन पंजाब के लोगों ने सरोपा भेंट कर और फूल मालाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया और प्रत्याशियों को समर्थन दिया.
शेखावत ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा, एकता और अखंडता के मुद्दों को लेकर था. मैंने कहा कि निश्चित रूप से पंजाब में भाजपा बेहतर (BJP Win Punjab Election) प्रदर्शन करेगी हालांकि उन्होंने कहा कि अब इस बात पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है. क्योंकि मतदाताओं ने अपना निर्णय मतपेटियों में सुरक्षित कर दिया है और परिणाम ही सारी बातें कहेंगे. लेकिन पंजाब में भाजपा एक बेहतर प्रदर्शन के साथ नजर आएगी इसमें कोई शक नहीं है.
पढ़ें : पंजाब चुनाव में पूरे दमखम से कमल खिलाने को तैयार है भाजपा : शेखावत
दरअसल शेखावत बीकानेर (Gajendra Singh Shekhawat In Bikaner) के नोखा में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इसके बाद दोपहर को दिल्ली के लिए नाल एयरपोर्ट से फ्लाइट में रवाना होंगे. पंजाब चुनाव में शेखावत को प्रभारी बनाया गया था. ऐसे में चुनाव के नतीजे शेखावत के लिए भी अग्नि परीक्षा (Bikaner Political News) से कम नहीं होंगे.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाएंगे वापस : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से सक्रिय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चार मंत्रियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं और हर संभव तरह से वहां फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के सर्वाधिक कर्ज वाले राज्यों में शुमार है और राजस्व में कमी आई है. इस बात को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्वीकार कर चुके हैं. ऐसे में केवल घोषणा नहीं बल्कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किस तरह से किया जाएगा उसकी क्या कार्य योजना है इसको लेकर भी मुख्यमंत्री को अपनी बात रखनी चाहिए.
कांग्रेस की एक दिन पहले हुई राजनीतिक नियुक्तियों के बाद कुछ कार्यकर्ताओं के मनाही करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनके घर का मामला है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन को लेकर हुई राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाना हर एक का अधिकार है और मैं भी जन्मदिन की बधाई दूंगा.