ETV Bharat / city

बीकानेर: पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, कांग्रेस में नहीं कोई हलचल - Bikaner News

बीकानेर में पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गया है. प्रधान और जिला प्रमुख के साथ ही पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. गुरुवार को भाजपा ने बैठक कर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन का काम शुरू कर दिया है. लेकिन कांग्रेस में अभी तक चुनाव को लेकर कोई भी हलचल नजर नहीं आ रही है.

Bikaner News, पंचायती राज चुनाव की तैयारी, Preparation for Panchayati Raj elections
पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:46 AM IST

बीकानेर. पंचायती राज चुनावों को लेकर बीकानेर में भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और रायसिंहनगर से विधायक बलबीर लूथरा बीकानेर पहुंचे. उन्होंने देहात भाजपा कार्यालय में चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रक्रिया पर मंथन किया. इस दौरान भाजपा के संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी भी मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

गुरुवार की बैठक में हुई चर्चा को भाजपा ने मीडिया से साझा नहीं किया. इस दौरान केवल चुनिंदा कार्यकर्ताओं को ही बैठक में रहने की इजाजत दी गई. बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात को लेकर निर्णय हुआ कि, किसी भी जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक के रिश्तेदार को टिकट नहीं दी जाएगी. वहीं किसी भी नेता को वार्ड बदलकर चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. देहात भाजपा के पंचायती राज चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी का कहना है कि बीकानेर में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. सभी पंचायत समिति में प्रधान के साथ ही जिला प्रमुख भी भाजपा का ही बनेगा.

एक ओर जहां भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरी और कांग्रेस में अभी संगठन स्तर पर अभी तक कोई तैयारियां शुरू होती नजर नहीं आई है. हालांकि बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से पंचायती राज चुनाव में टिकट के दावेदार मिल रहे हैं. टिकट को लेकर अपना बायोडाटा सौंप रहे हैं. लेकिन संगठन स्तर पर अभी तक कोई भी कवायद शुरू नहीं हुई है.

ये पढ़ें: मंत्री कैलाश चौधरी का दावा- बदलेगा इतिहास, भाजपा जीतेगी बाड़मेर जिला प्रमुख का पद

इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल जी गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतारने की बात कही. ऐसे में अब बीकानेर में कांग्रेस और भाजपा के साथ रालोपा भी पंचायत चुनाव में मैदान में उतरेगी. बीकानेर में जिला प्रमुख के चुनाव में 29 जिला परिषद सदस्य और 161 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव होंगे.

बीकानेर. पंचायती राज चुनावों को लेकर बीकानेर में भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और रायसिंहनगर से विधायक बलबीर लूथरा बीकानेर पहुंचे. उन्होंने देहात भाजपा कार्यालय में चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रक्रिया पर मंथन किया. इस दौरान भाजपा के संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी भी मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

गुरुवार की बैठक में हुई चर्चा को भाजपा ने मीडिया से साझा नहीं किया. इस दौरान केवल चुनिंदा कार्यकर्ताओं को ही बैठक में रहने की इजाजत दी गई. बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात को लेकर निर्णय हुआ कि, किसी भी जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक के रिश्तेदार को टिकट नहीं दी जाएगी. वहीं किसी भी नेता को वार्ड बदलकर चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. देहात भाजपा के पंचायती राज चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी का कहना है कि बीकानेर में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. सभी पंचायत समिति में प्रधान के साथ ही जिला प्रमुख भी भाजपा का ही बनेगा.

एक ओर जहां भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरी और कांग्रेस में अभी संगठन स्तर पर अभी तक कोई तैयारियां शुरू होती नजर नहीं आई है. हालांकि बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से पंचायती राज चुनाव में टिकट के दावेदार मिल रहे हैं. टिकट को लेकर अपना बायोडाटा सौंप रहे हैं. लेकिन संगठन स्तर पर अभी तक कोई भी कवायद शुरू नहीं हुई है.

ये पढ़ें: मंत्री कैलाश चौधरी का दावा- बदलेगा इतिहास, भाजपा जीतेगी बाड़मेर जिला प्रमुख का पद

इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल जी गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतारने की बात कही. ऐसे में अब बीकानेर में कांग्रेस और भाजपा के साथ रालोपा भी पंचायत चुनाव में मैदान में उतरेगी. बीकानेर में जिला प्रमुख के चुनाव में 29 जिला परिषद सदस्य और 161 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.