बीकानेर. जसरासर थाने में एनडीपीएस केस मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने थानाधिकारी सुमन परिहार और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. एनडीपीएस के एक मामले में दो लोगों को थाना लेकर आने और वापस छोड़ने के मामले में भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने जसरासर की थानाधिकारी और कॉन्स्टेबल रामकुमार को निलंबित कर दिया है.
पढे़ं: नागौर पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपए के अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार
दरअसल एसपी को दी शिकायत में दोनों ने पुलिस द्वारा पैसा मांगने की शिकायत की और इसके बाद प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों ही लोगों को थाने लेकर आने और छोड़ने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. साथ ही पीड़ितों ने एक रिकॉर्डिंग भी दी है. दरअसल एक महीने पहले एसपी प्रीति चन्द्रा ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला था और उसके बाद बीकानेर में प्रोएक्टिव पुलिसिंग को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे. इसी बीच पुलिस पर लगे आरोपों के बाद सख्त एक्शन लेते हुए शनिवार को थानाधिकारी और कांस्टेबल को सस्पेंड कर महकमे में एक मैसेज दिया है.
महिला पत्रकार को दुष्कर्म की धमकी देना युवक को पड़ा भारी
उदयपुर के एक युवक को महिला पत्रकार को ट्विटर पर दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत ट्विटर पर CM गहलोत से की थी. पुलिस ने शिकायत पर युवक कपिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महिला पत्रकार का कृषि कानून पर विचार रखना युवक को पसंद नहीं आया था.