बीकानेर. राजस्थान में हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के प्रेमपुरा गांव में एक दलित युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में प्रदेश भाजपा की ओर से गठित 3 विधायकों की कमेटी ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित के परिजनों से मिलकर घटना को लेकर जानकारी ली. मंगलवार को कमेटी के सदस्य मदन दिलावर और सुमित गोदारा ने बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि इस पूरी घटना को प्रेम-प्रसंग का एंगल बताकर मुद्दे को भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में चार-पांच आरोपी नहीं, बल्कि 35 से 50 आरोपी हैं और जिला कलेक्टर-एसपी भी उनमें से एक आरोपी हैं. उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए दिलावर ने मुख्यमंत्री को झूठा बताया. दिलावर ने कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री भी इतना बड़ा झूठ बोलता है. उन्होंने कहा कि इस घटना में और भी लोग दोषी हैं, हम पीड़ित की मां से मिल कर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित कारीगर का काम करता था और आरोपी का मकान बनाने के बाद उसका मेहनताना बाकी था. उसी को लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था.
यूपी की घटना पर चुप्पी...
इस दौरान लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र पर लग रहे आरोपों के बीच नैतिक आधार पर गृह राज्य मंत्री के इस्तीफा देने के सवाल पर जवाब देने की बजाय दिलावर कन्नी काटते नजर आए. उन्होंने इतना ही कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर के नेता नहीं हैं और सिर्फ राजस्थान की बात कर रहे हैं.