ETV Bharat / city

बीकानेर: 7 महीने से नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला - protest over not getting salary

बीकानेर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. अब वेतन देने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन की राह पर उतर आए हैं. सोमवार को कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का गेट बंद कर दिया. साथ ही बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

Bikaner Government Engineer College, protest over not getting salary, वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन, इंजीनियर कॉलेज के कर्मचारियों का प्रदर्शन
वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:30 AM IST

बीकानेर. बीकानेर के गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज के कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. अब दीपावली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही कर्मचारियों की वेतन देने की मांग आंदोलन में बदल गई है. पिछले 6 दिन से आंदोलन की राह पकड़ते हुए कर्मचारियों ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला

इस दौरान कॉलेज के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारी कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.कॉलेज कर्मचारियों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सोमवार को कॉलेज के कर्मचारियों ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही. कॉलेज कर्मचारी अनूप सिंह ने कहा कि 7 महीने से हमें वेतन नहीं मिल रहा है और अब आने वाला समय दीपावली का बड़ा त्यौहार है, लेकिन अगर त्यौहार पर भी हमें वेतन नहीं मिलता है. तो हमारी दीपावली का काली होगी. कॉलेज कर्मचारियों ने कॉलेज पहुंचे प्राचार्य की गाड़ी को भी पीछे धकेलते हुए कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया.

विकास कार्य नहीं होने पर विरोध का अनूठा तरीका

बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र के वाशिंदों की ओर से लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण, नाली निर्माण और मरम्मत के काम की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर विकास न्यास की ओर से इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं विकास न्यास की ओर से बार बार बजट अभाव बताया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भाजपा उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेडतिया के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने एक अनूठे तरीके से विरोध जताया.

बीकानेर. बीकानेर के गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज के कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. अब दीपावली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही कर्मचारियों की वेतन देने की मांग आंदोलन में बदल गई है. पिछले 6 दिन से आंदोलन की राह पकड़ते हुए कर्मचारियों ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.

वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला

इस दौरान कॉलेज के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारी कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.कॉलेज कर्मचारियों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सोमवार को कॉलेज के कर्मचारियों ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही. कॉलेज कर्मचारी अनूप सिंह ने कहा कि 7 महीने से हमें वेतन नहीं मिल रहा है और अब आने वाला समय दीपावली का बड़ा त्यौहार है, लेकिन अगर त्यौहार पर भी हमें वेतन नहीं मिलता है. तो हमारी दीपावली का काली होगी. कॉलेज कर्मचारियों ने कॉलेज पहुंचे प्राचार्य की गाड़ी को भी पीछे धकेलते हुए कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया.

विकास कार्य नहीं होने पर विरोध का अनूठा तरीका

बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र के वाशिंदों की ओर से लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण, नाली निर्माण और मरम्मत के काम की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर विकास न्यास की ओर से इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं विकास न्यास की ओर से बार बार बजट अभाव बताया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भाजपा उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेडतिया के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने एक अनूठे तरीके से विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.