बीकानेर. मंगलवार को आरपीएसी ने सब इंस्पेक्टर 2016 की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है. भर्ती परीक्षा में बीकानेर के रामेश्वर बिश्नोई ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
मूल रूप से बीकानेर के नोखा तहसील के कुदसू गांव के रहने वाले रामेश्वर बिश्नोई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है और 2008 के बैच में चयनित हुए थे. वर्तमान में बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में तैनात रामेश्वर बिश्नोई की सफलता पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी खुशी जताई है.
पढ़ें- सेना भर्ती रैली नागौर में ही करवाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने कहा कि रामेश्वर विश्नोई होनहार है और अपने कार्य के प्रति समर्पित है और इसी का नतीजा है कि पूरे प्रदेश में उसने अव्वल स्थान हासिल किया है. वहीं रामेश्वर विश्नोई ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिजनों और भगवान को दिया है.