ETV Bharat / city

जोधपुर के बाप में दुर्घटना में घायलों का इलाज जारी, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

जोधपुर जिले के बाप में शनिवार सुबह एक ट्रेलर और एक टूरिस्ट बस में हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया है, जहां ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज जारी है.

बाप सड़क हादसे में घायल से मिलने पहुंचे कलेक्टर, Bikaner collector reached to meet injured
बाप सड़क हादसे में घायल से मिलने पहुंचे कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:11 PM IST

बीकानेर. जोधपुर जिले के बाप के पास राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रेलर और एक टूरिस्ट बस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना में घायल लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

बाप सड़क हादसे में घायल से मिलने पहुंचे कलेक्टर

बीकानेर पीबीएम अस्पताल में घायलों के लाने की सूचना के साथ ही पीबीएम अस्पताल अधीक्षक परमेंद्र सिरोही ने अस्पताल में ट्रामा सेंटर में खास व्यवस्था करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए और घायलों को तुरंत ही आते ही इलाज चालू कर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए इसे दुखद बताया तो वहीं बीकानेर के दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जिला कलेक्टर और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से घायलों के बेहतर इलाज को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता भी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों से कुशल से पूछी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और मौके पर मौजूद चिकित्सकों से घायलों के बेहतर इलाज को लेकर निर्देश भी दिए.

पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है, घटना में बच्चे भी घायल हुए थे. गौरतलब है कि जोधपुर के बाप के पास शनिवार सुबह एक ट्रेलर और टूरिस्ट बस की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई थी. टूरिस्ट बस में सवार लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं.

बीकानेर. जोधपुर जिले के बाप के पास राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रेलर और एक टूरिस्ट बस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना में घायल लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

बाप सड़क हादसे में घायल से मिलने पहुंचे कलेक्टर

बीकानेर पीबीएम अस्पताल में घायलों के लाने की सूचना के साथ ही पीबीएम अस्पताल अधीक्षक परमेंद्र सिरोही ने अस्पताल में ट्रामा सेंटर में खास व्यवस्था करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए और घायलों को तुरंत ही आते ही इलाज चालू कर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए इसे दुखद बताया तो वहीं बीकानेर के दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जिला कलेक्टर और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से घायलों के बेहतर इलाज को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

वहीं जिला कलेक्टर नमित मेहता भी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों से कुशल से पूछी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और मौके पर मौजूद चिकित्सकों से घायलों के बेहतर इलाज को लेकर निर्देश भी दिए.

पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है, घटना में बच्चे भी घायल हुए थे. गौरतलब है कि जोधपुर के बाप के पास शनिवार सुबह एक ट्रेलर और टूरिस्ट बस की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई थी. टूरिस्ट बस में सवार लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.