ETV Bharat / city

अद्‌भुत कला: पेड़ के पत्तों पर 'जीवंत' उकेर रही मिट्ठू मेहरा, खूबसूरत आकृतियों को देख हर कोई मनमोहक - पेड़ के पत्तों पर कला

हर व्यक्ति किसी ना किसी हुनर का सिकंदर होता है. बीकानेर की मिट्ठू मेहरा इसका जीवंत उदाहरण है. बचपन से ही पेंटिंग का शौक रखने वाली मिट्ठू मेहरा पत्तों पर मनमोहक आकृति उकेर कर हर किसी को आकृषित कर रही है. उसने पेड़ के पत्तों पर कटिंग करते हुए कलाकृतियां बनाने का नवाचार किया है. देखें ये खास रिपोर्ट...

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
पत्तों पर चार चांद...
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:54 PM IST

बीकानेर. पत्तों की खूबसूरती उसकी हरियाली होती है, अगर पत्ते की हरियाली को अलग कर दिया जाए, तो उसकी खूबसूरती समाप्त हो जाती है. लेकिन, बीकानेर की कलाकार मिट्ठू मेहरा अपने हुनर के जरिए सूखे पत्तों पर चार चांद लगा रही हैं. बचपन से ही पेंटिंग का शौक रखने वाली मिट्ठू मेहरा पत्तों पर मनमोहक आकृति उकेर कर हर किसी को आकृषित कर रही है. देखें ये खास रिपोर्ट...

मिट्ठू मेहरा ने पेड़ के पत्तों पर कलाकृतियां उकेरकर नवाचार किया है...

हर व्यक्ति किसी ना किसी हुनर का सिकंदर होता है. बस उसे मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम से तराशने की जरूरत होती है. मिट्ठू मेहरा इसका जीवंत उदाहरण है. मिट्ठू मेहरा ने कैनवास पर रंगों के सहारे कलाकृतियां बनाते हुए अब पेड़ के पत्तों पर कलाकृतियां बनाने का नवाचार किया है.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
कलाकार मिट्ठू मेहरा...

पत्तों पर उकेर रही कलाकृति...

मिट्ठू मेहरा ने अलग-अलग महापुरुषों की आकृति को केले, बड़ और पीपल के पत्तों पर आकृति के रूप में हूबहू वैसे ही उकेरकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं. मिट्ठू ने बताया कि बचपन से ही उसे पेंटिंग और कलाकृतियों का शौक था. अब स्नातकोत्तर की डिग्री मिली है और कुछ ऐसा करने की ठानी, जो अब तक किसी ने नहीं किया. उसे खुशी है कि अपने काम में उसने इस तरह की पहल की है और इसका उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
पत्तों पर अद्भुत कलाकारी...

परिवार में नहीं कोई ऐसा...

कहते हैं कई गुण विरासत में मिलते हैं, लेकिन मिट्ठू के मामले में यह बिल्कुल अलग है. मिट्ठू के परिवार में कोई भी पेंटिंग या कलाकृतियों को बनाने का शौकीन नहीं है, ना ही किसी को यह काम आता है. मिट्ठू को अपने स्तर पर ही इस तरह का शौक लगा और आज वह इसमें सफल हो रही है.

पढ़ें: Special: विलुप्त होती काष्ठ कला की अनदेखी कर रही सरकार, त्रिलोकचंद कर रहे संरक्षित

ऐसे लगा शौक...

मिट्ठू ने बताया कि बचपन से ही उसे चित्रकारी का शौक था और कैनवास पर चित्र उकेरते हुए उसे इसमें रुचि आने लगी. उसकी पेंटिंग को लोगों ने सराहा, तो उसका मनोबल बढ़ता गया. कैनवास पर चित्र करने के साथ ही रंगों से उसे लगाव हो गया. उसके बाद अब इसी विषय में पढ़ाई कर डिग्री हासिल की.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
सुभाष चंद्र बोस की आकृति...

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी...

मिट्ठू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है. परिवार में न तो किसी को चित्रकारी और कलाकृति का शौक है, ना ही उसे विरासत में ऐसा कोई गुण मिला है. लेकिन, ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए वह कहती है कि उसे यह हुनर गॉड गिफ्ट मिला है. इससे वह अपना नाम और पहचान बनाएगी.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
लता मंगेशकर की आकृति...

अब सीखाने का उठाया बीड़ा...

मिट्ठू ने बताया कि वह लीफ पेंटिंग को आगे बढ़ाना चाहती है. उसने अपनी कला को कुछ बच्चों को सिखाना भी शुरू किया है. उसने बताया कि बांटने से ज्ञान बढ़ता है. यही बचपन में सुना है और इसी के लिए कुछ बच्चों को सिखाने का बीड़ा उठाया है.

बीकानेर. पत्तों की खूबसूरती उसकी हरियाली होती है, अगर पत्ते की हरियाली को अलग कर दिया जाए, तो उसकी खूबसूरती समाप्त हो जाती है. लेकिन, बीकानेर की कलाकार मिट्ठू मेहरा अपने हुनर के जरिए सूखे पत्तों पर चार चांद लगा रही हैं. बचपन से ही पेंटिंग का शौक रखने वाली मिट्ठू मेहरा पत्तों पर मनमोहक आकृति उकेर कर हर किसी को आकृषित कर रही है. देखें ये खास रिपोर्ट...

मिट्ठू मेहरा ने पेड़ के पत्तों पर कलाकृतियां उकेरकर नवाचार किया है...

हर व्यक्ति किसी ना किसी हुनर का सिकंदर होता है. बस उसे मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम से तराशने की जरूरत होती है. मिट्ठू मेहरा इसका जीवंत उदाहरण है. मिट्ठू मेहरा ने कैनवास पर रंगों के सहारे कलाकृतियां बनाते हुए अब पेड़ के पत्तों पर कलाकृतियां बनाने का नवाचार किया है.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
कलाकार मिट्ठू मेहरा...

पत्तों पर उकेर रही कलाकृति...

मिट्ठू मेहरा ने अलग-अलग महापुरुषों की आकृति को केले, बड़ और पीपल के पत्तों पर आकृति के रूप में हूबहू वैसे ही उकेरकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं. मिट्ठू ने बताया कि बचपन से ही उसे पेंटिंग और कलाकृतियों का शौक था. अब स्नातकोत्तर की डिग्री मिली है और कुछ ऐसा करने की ठानी, जो अब तक किसी ने नहीं किया. उसे खुशी है कि अपने काम में उसने इस तरह की पहल की है और इसका उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
पत्तों पर अद्भुत कलाकारी...

परिवार में नहीं कोई ऐसा...

कहते हैं कई गुण विरासत में मिलते हैं, लेकिन मिट्ठू के मामले में यह बिल्कुल अलग है. मिट्ठू के परिवार में कोई भी पेंटिंग या कलाकृतियों को बनाने का शौकीन नहीं है, ना ही किसी को यह काम आता है. मिट्ठू को अपने स्तर पर ही इस तरह का शौक लगा और आज वह इसमें सफल हो रही है.

पढ़ें: Special: विलुप्त होती काष्ठ कला की अनदेखी कर रही सरकार, त्रिलोकचंद कर रहे संरक्षित

ऐसे लगा शौक...

मिट्ठू ने बताया कि बचपन से ही उसे चित्रकारी का शौक था और कैनवास पर चित्र उकेरते हुए उसे इसमें रुचि आने लगी. उसकी पेंटिंग को लोगों ने सराहा, तो उसका मनोबल बढ़ता गया. कैनवास पर चित्र करने के साथ ही रंगों से उसे लगाव हो गया. उसके बाद अब इसी विषय में पढ़ाई कर डिग्री हासिल की.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
सुभाष चंद्र बोस की आकृति...

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी...

मिट्ठू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है. परिवार में न तो किसी को चित्रकारी और कलाकृति का शौक है, ना ही उसे विरासत में ऐसा कोई गुण मिला है. लेकिन, ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए वह कहती है कि उसे यह हुनर गॉड गिफ्ट मिला है. इससे वह अपना नाम और पहचान बनाएगी.

bikaner artist Mitthu Mehra, Mitthu Mehra creates unique drawings, bikaner news
लता मंगेशकर की आकृति...

अब सीखाने का उठाया बीड़ा...

मिट्ठू ने बताया कि वह लीफ पेंटिंग को आगे बढ़ाना चाहती है. उसने अपनी कला को कुछ बच्चों को सिखाना भी शुरू किया है. उसने बताया कि बांटने से ज्ञान बढ़ता है. यही बचपन में सुना है और इसी के लिए कुछ बच्चों को सिखाने का बीड़ा उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.