बीकानेर. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला का कांग्रेस में चल रहे असंतोष और गांधी परिवार के नेतृत्व पर खड़े किए जा रहे G 23 के नेताओं के सवालों पर कहना (BD Kalla on Congress G 23 leaders) है कि जो लोग इस परिवार की बदौलत केंद्र में बड़े-बड़े पदों पर रहे, आज वे ही सत्ता नहीं मिलने के चलते छटपटा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस परिवार ने पिछले 30 सालों में किसी भी प्रकार का कोई राजनीतिक पद नहीं लिया और केवल संगठन की सेवा में जुटे हुए हैं. कल्ला ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक जो लोग कांग्रेस से अलग हुए हैं, उन्हें वापस पार्टी में जोड़ा जाए और पार्टी को मजबूत किया जाए. लेकिन कुछ नेता अपने सत्ता की चाहत के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है.
कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि गांधी परिवार के चलते ही कांग्रेस एकजुट है और जिसे इस पर ऐतराज है, वह संगठन के चुनाव में मैदान में सामने आ सकता है. बता दें कि कल्ला बीकानेर के दौरे पर हैं. उन्होंने धुलंडी के अगले दिन आम लोगों से मिलकर रामा श्यामा की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके निवास स्थान पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी.