ETV Bharat / city

बीकानेर में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, 2 की मौत - Corona virus news bikaner

बीकानेर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार हर दिन बढ़ता जा रहा है, और शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस पॉजिटिव के 74 केस सामने आए हैं. वहीं 2 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई.

Corona virus news bikaner
74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:51 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार हर दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर शनिवार को 2 रिपोर्ट में बीकानेर में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं दो कोरोना रोगियों की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सामने आए पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र से पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कुल 4704 पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 85 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

बीकानेर में अब कोरोना के 897 केस एक्टिव है. बीकानेर में अब तक 3722 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. शनिवार को बीकानेर में 137 लोग रिकवर हुए हैं. बीकानेर में एक और जहां लगातार पॉजीटिव सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी और बीकानेर में जिला प्रशासन के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

बीकानेर में अब तक 12,2000 लोगों की जांच की जा चुकी है, हालांकि जांच के लिए जरूरी एक केमिकल के शार्ट पड़ने पर बीकानेर में दो दिन से जांच कम हो रही है. वहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते लगातार तीसरे सप्ताह बीकानेर में शनिवार शाम 6 बजे सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे का लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस

चित्तौड़गढ़ के कपासन में नहीं निकली राम रेवाड़ियां

कोरोना वायरस के चलते कपासन में जलझुुलनी एकादशी पर्व पर इस बार राम रेवाड़िया नहीं निकाली गई, वहीं इस बार मंदिरों के बाहर ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ठाकुर जी को जल में झुलाया गया. प्रति वर्ष नगर में जलझुलनी एकादशी पर अखाडा प्रदर्शन के साथ 11 राम रेवड़िया निकलती हैं, जो मुख्य मार्गो से जुलूस के रूप में शाही लवाजमें के साथ राज राजेश्वर सरोवर पहुंचती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यह पर्व मंदिरों के बाहर ही मनाया गया.

बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार हर दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर शनिवार को 2 रिपोर्ट में बीकानेर में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं दो कोरोना रोगियों की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सामने आए पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र से पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब तक कुल 4704 पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 85 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

बीकानेर में अब कोरोना के 897 केस एक्टिव है. बीकानेर में अब तक 3722 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. शनिवार को बीकानेर में 137 लोग रिकवर हुए हैं. बीकानेर में एक और जहां लगातार पॉजीटिव सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी और बीकानेर में जिला प्रशासन के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

बीकानेर में अब तक 12,2000 लोगों की जांच की जा चुकी है, हालांकि जांच के लिए जरूरी एक केमिकल के शार्ट पड़ने पर बीकानेर में दो दिन से जांच कम हो रही है. वहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते लगातार तीसरे सप्ताह बीकानेर में शनिवार शाम 6 बजे सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे का लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें- डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण के बीच मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस

चित्तौड़गढ़ के कपासन में नहीं निकली राम रेवाड़ियां

कोरोना वायरस के चलते कपासन में जलझुुलनी एकादशी पर्व पर इस बार राम रेवाड़िया नहीं निकाली गई, वहीं इस बार मंदिरों के बाहर ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ठाकुर जी को जल में झुलाया गया. प्रति वर्ष नगर में जलझुलनी एकादशी पर अखाडा प्रदर्शन के साथ 11 राम रेवड़िया निकलती हैं, जो मुख्य मार्गो से जुलूस के रूप में शाही लवाजमें के साथ राज राजेश्वर सरोवर पहुंचती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यह पर्व मंदिरों के बाहर ही मनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.