बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है. बीकानेर में रविवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 64 पाजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद में बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,557 तक पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी. एल. मीणा ने बताया कि पिछले दिनों त्योहारों के चलते शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में बीकानेर वासियों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
मीणा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया है. साथ ही इन पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. पिछले कुछ दिनों से शहर मे कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीकानेर में रविवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,557 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जबकि रविवार तक 1,828 मरीज कोरोना की जंग जीतकर ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 551 लोगों का अलग-अलग कोविड-19 में सेंटरों में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- बीकानेर: कलेक्टर ने जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 56 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इस बीच बीकानेर में बढ़ते कोरोना पाजिटिव केसों के चलते 5 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पता चला है कि ये लॉकडाउन सोमवार से 5 दिनों के लिए लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. देशनोक को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है.