ETV Bharat / city

बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 लोग गिरफ्तार, चार इंजेक्शन बरामद

बीकानेर में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 4 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bikaner news, black marketing of Remedesivir injection
बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:59 PM IST

बीकानेर. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार चारों लोग बीकानेर की निजी अस्पतालों और लैब में नर्सिंग कर्मचारी और हेल्पर के रूप में कार्यरत है. सदर थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में दो लोग श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के रहने वाले हैं, तो दो आरोपी बीकानेर के ही निवासी है. दरअसल स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और 24 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा तय हुआ और इस दौरान पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- अलवर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पति के बाद पत्नी की भी मौत

फिलहाल चारों लोगों से पूछताछ कर इंजेक्शन को लेकर अब की गई कालाबाजारी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए 4 लोगों की काम करने वाली अस्पताल और लैब को लेकर जांच कर रही है कि इन लोगों को इंजेक्शन किस तरह उपलब्ध हुआ. वहीं दूसरी ओर बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी मिलने के बाद एसओजी की टीम बीकानेर आई है. एसओजी के एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बीकानेर में कुछ दवा विक्रेताओं से पूछताछ की है. हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

बीकानेर. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार चारों लोग बीकानेर की निजी अस्पतालों और लैब में नर्सिंग कर्मचारी और हेल्पर के रूप में कार्यरत है. सदर थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में दो लोग श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के रहने वाले हैं, तो दो आरोपी बीकानेर के ही निवासी है. दरअसल स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और 24 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा तय हुआ और इस दौरान पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- अलवर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पति के बाद पत्नी की भी मौत

फिलहाल चारों लोगों से पूछताछ कर इंजेक्शन को लेकर अब की गई कालाबाजारी को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए 4 लोगों की काम करने वाली अस्पताल और लैब को लेकर जांच कर रही है कि इन लोगों को इंजेक्शन किस तरह उपलब्ध हुआ. वहीं दूसरी ओर बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी मिलने के बाद एसओजी की टीम बीकानेर आई है. एसओजी के एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बीकानेर में कुछ दवा विक्रेताओं से पूछताछ की है. हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.