बीकानेर. जिले में लगातार हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है (Very Heavy Rainfall in Bikaner). खाजूवाला में बुधवार देर रात बारिश ने एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. तेज बरसात की वजह से कच्चे मकान की छत गिर गई. जिसके नीचे दबने से पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मौत हो गई.
हादसा खाजूवाला तहसील के दंतौर का है. यहां बुधवार को 2 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई. जिससे 25 BLD ग्राम पंचायत 17KHM खाजूवाला का एक मकान ढह गया. हादसे में 40 साल के महावीर कुम्हार, 38 साल की पत्नी सावित्री और 13 साल के बेटे योगेश की मौत हो गई. मकान खेत में बना था.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. इस घटना पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी अफसोस जताया है.