बीकानेर. देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार जा चुके हैं, वहीं बिकानेर जिले में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है.
बता दें कि बुधवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ. एक दिन में अब तक के कोरोना काल के सर्वाधिक 279 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीते दिन बुधवार को 261 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे. महज दो दिन में बीकानेर में 540 पॉजिटिव सामने आ गए हैं. इसके साथ ही अब बीकानेर में कोरोना के मामले 11,400 के करीब पहुंच चुका है.
ये पढ़ें: बीकानेर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए खरीदे जाएंगे 500 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर
वहीं, बीकानेर में कोरोना से अब तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बीकानेर में कुल कोरोना के 2600 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है, क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. अब तक बीकानेर में 185000 लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते एक सप्ताह में बीकानेर में 1500 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर में लगातार सामने आ रहे केस के बाद अब लोग लॉकडाउन की मांग भी करने लगे हैं.
ये पढ़ें: NH-97 पर वसूली के वायरल वीडियो पर बोले परिवहन आयुक्त, कड़ी कार्रवाई की जाएगी
वहीं, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों से लगातार मास्क लगाने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.