बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार चौथे दिन कोरोना मरीज सामने आए हैं. रविवार देर रात आई रिपोर्ट में जहां 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, सोमवार दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 2 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी कोरोना केस मिले थे.
पिछले 3 दिन में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ये सभी 10 कोरोना मरीज उस परिवार से हैं, जिस परिवार के एक सदस्य की कोरोना पीड़ित होने के बाद शनिवार को मौत हो गई थी. सोमवार को भी मृतक की बेटी और उसके संपर्क में आए एक व्यक्ति की आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनारों की गुवाड़ में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे बीकानेर में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 53 हो गई है. हालांकि, इनमें से 37 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 3 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और 13 लोगों का पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.
बाजार में निकलने लगे लोग
लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद अब बाजारों में भी लोग निकलना शुरू हो गए हैं. अधिकांश दुकानों के खुलने के बाद बाजारों में लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है.
पश्चिम बंगाल से आएगी ट्रेन
पश्चिम बंगाल के शालीमार से सोमवार को एक ट्रेन प्रवासियों को लेकर बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से भी सोमवार को एक ट्रेन उत्तर प्रदेश के देवरिया के लिए रवाना होगी, जिसमें बीकानेर में मजदूरी का काम कर रहे प्रवासी श्रमिक अपने घर रवाना होंगे.