बीकानेर. जिला के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 17वां स्थापना दिवस रविवार को है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के दो नए निर्मित विधि और सामाजिक विज्ञान भवन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से करेंगे. इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में स्थापना दिवस पर इस दिन को यादगार बनाने के लिए इन दोनों भवनों का उद्घाटन करवा रहा है और आने वाले नए शैक्षणिक सत्र में यह दोनों भवन विद्यार्थियों के लिए काम आएंगे. कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में संस्कृति कला और खेल के क्षेत्र में गांधी शांति पुरस्कार शुरू कर रहा है.
कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले पुरस्कार एक कमेटी तय करेगी. पुरस्कार के तहत हर श्रेणी में 1 लाख रुपए नगद दिया जाएगा. उन्होंने विश्वविद्यालय के कोरोना संकट से रुकी हुई परीक्षाओं को लेकर साफ किया कि कोई भी परीक्षा रद्द नहीं होगी और किसी भी विद्यार्थी को बिना एग्जाम दिए प्रमोट करने की कोई बात नहीं है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में तय कार्यक्रम के मुताबिक और एडवाइजरी के मुताबिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.