बीकानेर. शहर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव आए सभी मरीज बैंक के कर्मचारी बताएं जा रहे हैं. वहीं बीकानेर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 241 हो चुकी है.
दरअसल, बीकानेर में 2 दिन पहले एक बैंक का कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद बैंक में मौजूद अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए थे. ऐसे में गुरुवार सुबह को आई रिपोर्ट में 12 बैंक के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है. बीकानेर की सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले इन सभी बैंक कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इनको भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव के बाद बीकानेर में अब कम्युनिटी स्प्रेड के रूप में कोरोना के फैलने की पुष्टि साफ हो रही है. अब चिकित्सा विभाग को इस बात की भी चिंता है कि बैंक में पिछले दिनों में बड़ी संख्या में ग्राहक और अन्य लोग आए थे. ऐसे में वह लोग भी बैंक कर्मचारियों के संपर्क में आए हैं.
पढ़ेंः समय का सदुपयोग, जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पुजारी परिवार ने सुधारी हेरिटेज बावड़ी
बता दें कि बीकानेर में अब कोरोना के कुल 241 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. जिनमें 13 की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. वहीं 149 मरीज इस कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है. ऐसे में अब शहर में कुल 92 एक्टिव केस ही है.