बीकानेर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variant of Corona Omicron) को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ा रही है. दुनिया के जिन देशों में ओमीक्रोन (Omicron) के मामले सामने आए हैं, वहां यह भी देखने को मिला है कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले भी इससे संक्रमित हो रहे हैं.
बीकानेर जिले में दिसंबर माह में लगातार तीसरे दिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 2 दिन में बीकानेर में लगातार 8 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए तो वहीं शुक्रवार को एक साथ 10 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में पिछले 3 दिनों में बीकानेर में कुल 18 पॉजिटिव सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ओमीक्रॉन का संदेह, साउथ अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव
संक्रमित व्यक्ति के परिवार वाले भी पॉजिटिव
शुक्रवार को सुबह आई रिपोर्ट में सामने आए पॉजिटिव पहले से ही पॉजिटिव रखे रोगियों के कांटेक्ट में आने से है. चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि 2 दिन पहले कैलाशपुरी और करमीसर के साथ ही एक दिन पहले लक्ष्मी विहार में सामने आए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार वाले शुक्रवार को पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
यह भी पढ़ें -Omicron से बचाव के लिए 'बूस्टर डोज' जरूरी : विशेषज्ञ
चिकित्सा विभाग की बढ़ी चिंता
ऐसे में अब बीकानेर में एक्टिव केस (Active Cases In Bikaner) की संख्या 30 से ज्यादा हो गई है. गौरतलब है कि बीकानेर में सामने आए पॉजिटिव विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बीकानेर आए थे और इसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. उसके बाद चिकित्सा विभाग ने इनके परिवारजनों की जांच भी की जिसमें शुक्रवार को भी कुछ लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में चिकित्सा विभाग के लिए अब यह चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि 13 दिसंबर तक बीकानेर में बड़ी संख्या में शादी समारोह है और उनमें हजारों की भीड़ जुटी हुई नजर आ रही है.