भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के कावा खेड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नौकर से मालिक बनना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि, उसे अपने बेटे की जान गंवानी पड़ी. भीलवाड़ा के कोतवाली थाना अंतर्गत कावा खेड़ा क्षेत्र में रहने वाले राहुल सेन के पिता कुलदीप सेन के पिता की सैलून की दुकान में काम करते थे. मगर उन्होंने नौकरी छोड़ कर अपना खुद का सैलून खोल दी. जिसके चलते आपसी रंजिश में कुलदीप सेन और उसके भाई ने देर रात राहुल सेन की गुप्ती से वार कर हत्या कर दी. कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस हथियार बरामदगी के प्रयास कर रही है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात को आपसी रंजिश के चलते कुलदीप सेन और उसके भाई देवनारायण ने राहुल सेन की हत्या कर दी थी. जिसमें कुलदीप सेन ने राहुल पर गुप्ती से वार किया तो देवनारायण ने राहुल के चाचा हनुमान को पकड़कर उसे अलग हटाया था. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि, इनके बीच सैलून की दुकान को लेकर विवाद था. जिसके इसके चलते एक सामाजिक समारोह में कुलदीप और राहुल के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद दोनों में आपसी रंजिश चल रही थी और कुलदीप यह सोच रहा था कि, राहुल उसे मारना दे इसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी.
ये पढ़ें: साथी की गिरफ्तारी से नाराज अपराधियों ने बोला गांव पर हमला, पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश
मृतक के पिता राजेंद्र सेन ने बताया कि, उनके बेटे राहुल और कुलदीप सेन के बीच सैलून की दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार रात को कुलदीप सेन ने राहुल को फोन कर मिलने बुलाया. राजेंद्र के भाई हनुमान और राहुल वहां पर गए. उनके बीच बातों बातों में कहासुनी हो गई. इस दौरान कुलदीप और उसके भाई देवनारायण ने राहुल के सीने पर गुप्ती से वार कर दिया.
गौरतलब है कि, रात में कर्फ्यू लागू है लेकिन अपराधी बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं. मंगलवार रात को कावा खेड़ा चौराहे पर एक युवक की दूसरे युवक ने सरेआम गुप्ति मारकर हत्या कर दी. वहीं कुछ दिन पहले भी जवाहर नगर में बदमाश फायरिंग कर आसानी से निकल गए. वहीं कुछ हफ्ते पहले जवाहर नगर में पूर्व पार्षद के ऊपर भी आपसी रंजिश के चलते दो युवकों ने फायरिंग की थी और वह उसी समय बच कर निकल गए. एक के बाद एक शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं से आमजन सहमा हुए हैं.