भीलवाड़ा. जिले के कोदूकोटा गांव में आपसी रंजिश में पिटाई के बाद घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है. 6 अगस्त युवक के साथ कुछ लोगों ने पिटाई की थी. जिसके बाद मृतक के भाई ने केस दर्ज करवाया था. घायल युवक को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान युवक की 18 अगस्त को मौत हो गई.
सदर थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के भाई ने शिकायत में बताया है कि लसाडिया गांव के कुछ दबंग उसके भाई को 6 अगस्त के दिन उठाकर ले गए थे, बाद में उसके भाई के साथ मारपीट की गई और घायल अवस्था में उसको गांव के बस स्टैंड पर पटक कर चले गए थे. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें: जयपुर: जमीन विवाद के चलते पुत्र ने किया पिता पर हमला, मौत
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिटाई के बाद घायल शंकर कीर की उपचार के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 365 और 120B में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है.
जमीन विवाद के चलते पुत्र ने किया पिता पर हमला...
राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद को लेकर बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जमीन के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसमें पुत्र ने पिता पर ईंट से हमला कर दिया और पिता को चोट लगने से मौत हो गई.