भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रमोद महाजन की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ. जहां जिले के भाजपा पदाधिकारी द्वारा प्रमोद महाजन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा सरकार के वरिष्ठ राजनेता रहे स्वर्गीय प्रमोद महाजन को पुष्पांजलि अर्पित की गई. उन्होंने एनडीए सरकार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने उनके सारर्थी के रूप में भी काम किया था. जहां आज उनकी जन्म जयंती के मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर और पूर्व मंत्री अनिता भदेल सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ेंः Special: त्योहारी सीजन में बढ़ी बाजारों की रौनक...लौटने लगी व्यापारियों के चेहरे की मुस्कान
वहीं, भाजपा की पूर्व मंत्री और भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव की प्रभारी अनिता भदेल ने कहा कि आज प्रमोद महाजन की जन्म जयंती है. पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ है. प्रमोद महाजन भाजपा में चाणक्य की भूमिका में रहे. जब 2003 से पहले एनडीए की सरकार थी, तब उन्होंने बहुत अच्छे-अच्छे निर्णय लिए. डिजिटल इंडिया गांव-गांव में पहुंचाने का काम प्रमोद महाजन ने किया. जिसे आज भारतीय जनता पार्टी उसे आगे बढ़ा रही है.