भीलवाड़ा. जिले में कोरोना पीड़ित एक मरीज की पत्नी ने भीलवाड़ा के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कुदने का प्रयास किया और आत्महत्या की धमकी देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. यह महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अपने पति से मिलने की जिद कर रही थी. दो दिन पूर्व ही इस महिला के पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
इसके साथ ही उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से समझाइश कर उसे शान्त करवाया. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने कहा कि जयपुर का पीड़ित 22 अप्रेल की रात सब्जी के ट्रक में छिपकर अपने ससुराल पहुंचा था.
पढ़ेंः सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने वाले की जमानत अर्जी खारिज
क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद उसके लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन बुधवार को उसने अपने पति और परिवार से मिलने की जिद को लेकर छत पर चढ़ गयी और आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.